रामपुर: करीब आठ महीने के बाद मंगलवार को नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मासिक आय-व्यय का ब्यौर अनुमोदन के लिए रखा गया. नगर परिषद कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता देने पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा जिला स्तरीय फाग मेले के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की गई.
इस बार फाग मेले में करीबी इलाकों से 16 देवी देवताओं को निमंत्रण देने पर सहमति बनी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में व एनएच 05 किनारे जितने भी रेहड़ी फड़ी वाले हैं. खासकर चौधरी अड्डे में जो अवैध रूप से रेहड़ी लगा रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वह अपना सामान समेट दें.
पार्षदों ने कहा कि बुधवार से रेहड़ी वालों पर शिंकजा कसा जाएगा. इसके लिए संबंधित वार्ड का पार्षद, नगर परिषद के कर्मी, पुलिस कर्मी मौके पर जाकर अवैध रूप से बैठे रेहड़ी-फड़ी वाले का सामान जब्त करेंगे. स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नगर परिषद की बैठक में हर वार्डों की सफाई व्यवस्था को जांचने पर भी सहमति बनी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से संबंधित वार्ड के पार्षद व नगर परिषद कर्मी मौके पर जाकर अपने अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था को परखेंगे. यदि जरूरी हुआ तो सफाई कर्मी को इस बारे में गंभीरता से कार्य करने के आदेश जारी किए जाएगें.
वहीं, सदन में शहर के वार्डों में सही ढंग से सफाई न होने का मामला गर्माया रहा. व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश गुप्ता व पूर्व पार्षद ध्रुव शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से मिला. उन्होंने कहा कि शहर में सही ढंग से सफाई नहीं हो पा रही है. शहर की सभी नालियां कूड़े कचरे से बंद पड़ी हैं जिन्हें जल्द खोला जाए.
ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में पहली बार नजर आया येलोहम्मर पक्षी, ई-बर्ड इंडिया पोर्टल की गणना में हुआ खुलासा