शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बाद नगर परिषद ठियोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उठाई जा रही है. बीते तीन दिनों से नगर परिषद ठियोग शहर में कूड़ा नहीं उठा रहा है. जिसके चलते शहर में चारों तरफ गंदगी का आलम है.
ठियोग के मुख्य बाजार सहित सुभाष चौक और नेशनल हाइवे 5 पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है वह खुद ही सफाई करना भूल गया है.
एक तरफ नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है वह खुद ही सफाई करना भूल गया है. सड़कों ओर बाजारों में पड़ी गन्दगी को जंगली कुते सारे बाजार में बिखेर रहे हैं. जंगली कुत्तों ने कूड़े के पास अपना डेरा जमा लिया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों, राहगीरों और स्कूली बच्चों का कूड़े के ढेर के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है.
ठियोग के स्थानीय लोगों की सुध लेने के स्थान पर नगर परिषद कुम्भरणीय नींद सो रहा है. बाजार में एक ओर व्यवसायी परेशान है तो वहीं, कूड़े की वजह से लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में सफाई व्यवस्था पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है. सफाई कर्मचारी भी कूड़े को उठाने की जहमत नहीं कर रहे हैं.