ETV Bharat / state

ठियोग बाजार में लगे कूड़े के ढेर, नगर परिषद सोया कुंभकर्णी नींद

बर्फबारी के बाद बाद नगर परिषद ठियोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उठाई जा रही है. बीते तीन दिनों से नगर परिषद ठियोग शहर में कूड़ा नहीं उठा रहा है. जानिए पूरी खबर.

City council is not picking up garbage in Theog
ठियोग बाजार में लगे कूड़े के ढेर
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:27 PM IST

शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बाद नगर परिषद ठियोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उठाई जा रही है. बीते तीन दिनों से नगर परिषद ठियोग शहर में कूड़ा नहीं उठा रहा है. जिसके चलते शहर में चारों तरफ गंदगी का आलम है.

ठियोग के मुख्य बाजार सहित सुभाष चौक और नेशनल हाइवे 5 पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है वह खुद ही सफाई करना भूल गया है.

वीडियो रिपोर्ट

एक तरफ नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है वह खुद ही सफाई करना भूल गया है. सड़कों ओर बाजारों में पड़ी गन्दगी को जंगली कुते सारे बाजार में बिखेर रहे हैं. जंगली कुत्तों ने कूड़े के पास अपना डेरा जमा लिया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों, राहगीरों और स्कूली बच्चों का कूड़े के ढेर के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है.

ठियोग के स्थानीय लोगों की सुध लेने के स्थान पर नगर परिषद कुम्भरणीय नींद सो रहा है. बाजार में एक ओर व्यवसायी परेशान है तो वहीं, कूड़े की वजह से लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में सफाई व्यवस्था पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है. सफाई कर्मचारी भी कूड़े को उठाने की जहमत नहीं कर रहे हैं.

शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बाद नगर परिषद ठियोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उठाई जा रही है. बीते तीन दिनों से नगर परिषद ठियोग शहर में कूड़ा नहीं उठा रहा है. जिसके चलते शहर में चारों तरफ गंदगी का आलम है.

ठियोग के मुख्य बाजार सहित सुभाष चौक और नेशनल हाइवे 5 पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है वह खुद ही सफाई करना भूल गया है.

वीडियो रिपोर्ट

एक तरफ नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है वह खुद ही सफाई करना भूल गया है. सड़कों ओर बाजारों में पड़ी गन्दगी को जंगली कुते सारे बाजार में बिखेर रहे हैं. जंगली कुत्तों ने कूड़े के पास अपना डेरा जमा लिया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों, राहगीरों और स्कूली बच्चों का कूड़े के ढेर के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है.

ठियोग के स्थानीय लोगों की सुध लेने के स्थान पर नगर परिषद कुम्भरणीय नींद सो रहा है. बाजार में एक ओर व्यवसायी परेशान है तो वहीं, कूड़े की वजह से लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में सफाई व्यवस्था पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है. सफाई कर्मचारी भी कूड़े को उठाने की जहमत नहीं कर रहे हैं.

Intro:बर्फबारी के बाद ठियोग में लगे कूड़े के ढेर। तीन दिन बाद भी नही उठ रहा कूड़ा। बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुरी तरह से फैला हुआ है कूड़ा।लोगों का आरोप नगर परिषद अपनी जिमेदारी से झाड़ रहा पल्ला।स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा ठेयोग नगर परिषद।
Body:

ठेयोग में पिछले कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी के बाद नगर परिषद ठियोग की बड़ी नाकामी देखने को मिली है। जिसका शहर बर्फ सफाई का जिम्मा है वो खुद ही प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ा रहा है जी हां बर्फबारी के बाद ठेयोग में शहर की सफाई का जिम्मा जो नगर परिषद का वो अपनी जिम्मेदारी भी नही निभा रहा जिससे ठियोग बाजार का आलम गन्दगी से बेहाल हैं ठियोग के मुख्य बाजार सहित सुभाष चौक ओर नेशनल हाइवे 5 पर कूड़ा सड़को पर बुरी तरह से पसरा हुआ है।नगर परिषद ठियोग जो दूसरों को सफाई की नसीहतें देता है खुद ही सफाई करना भूल गया है सड़को ओर बाजारों में पड़ी गन्दगी को जंगली कुते सारे बाजार में बिखेर रहे हैं और स्थानीय लोगों राहगीरों ओर स्कूल के बच्चों का इन रास्तों ओर सड़को से गुजरना बेहाल हो गया है।लेकिन नगर परिषद ठियोग कंही बर्फबारी के बाद ऐसी कुम्भरणी नींद में सोया है कि उसे कुछ खबर नहीं है।बाजार में व्यवसायी परेशान है कूड़े की वजह से लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है लोगों का कहना है कि न तो बाजार से सफाई हो रही है नो कोई सफाई कर्मचारी कूड़े को उठाने की जहमत कर रहा है तो भला लोग नगर परिषद को टैक्स क्यों देते हैं।

बाईट,,, स्थानीय लोगConclusion:
आपको बता दे कि बर्फबारी के बाद नगर परिषद ये बहाना बना रहा है कि वो इस कूड़े की सप्लाई शिमला नही पहुंचा पा रहा है।लेकिन क्या ऐसे में शहर कूड़े के ढेर में तब्दील नही हो जाएगा क्या नगर परिषद ठियोग अपनी जिम्मेदारी से भाग कर लोगों को परेशान करेगा इसका लोग नगर परिषद से जवाब मांग रहे जो नगर परिषद ठियोग नही दे पा रहा है।

ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.