ETV Bharat / state

DC को ज्ञापन सौंपकर मजदूरों ने आवाज की बुलंद, श्रम कानूनों में बदलाव पर जताया विरोध - मुफ्त राशन

सीटू और अन्य 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने जिला हमीरपुर में श्रम कानूनों किए गए बदलावों को लेकर काला दिवस मनाकर विरोध प्रकट किया है. साथ ही मजदूर वर्ग को आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधीश के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भी सौंपा है.

CITU protested in hamirpur
CITU protested in hamirpur
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:42 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:32 AM IST

हमीरपुरः कोरोना को लेकर देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण अधिकांश काम बंद होने से देश भर में करोड़ों लोग प्रभावित हैं. सीटू और अन्य 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने कार्यस्थलों व गांवों में विरोध दिवस मनाकर मजदूरों की आवाज बुलंद की. सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश से मिलकर मजदूरों को आ रही समस्याओं को हल करने की मांग की और मांग पत्र भी सौंपा.

जिला सचिव जोगिंदर कुमार सीटू हमीरपुर ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से सरकार को मांग पत्र सौंपा गया है. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हमीरपुर जिला में कार्यस्थल और ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों ने अपनी आवाज बुलंद की है. केंद्र सरकार मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.

वीडियो

सीटू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह मांगे सरकार के समकक्ष रखी हैं. श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को को वापस लिया जाए, पैदल चल रहे मजदूरों को बस व रेल के द्वारा मुफ्त घर पहुंचाने की व्यवस्था का जाए.

सभी जरूरतमंद परिवारों को 7500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए, सभी परिवारों को 6 माह तक 10 किलो मुफ्त राशन में दिया जाए, मजदूरों की छंटनी बंद कर बिजली, पानी, लोन की किश्तें माफ हों. सीटू के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे ना मानी गई तो उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन का कमाल, मुस्कुराने लगी बिलासपुर की आब-ओ-हवा

ये भी पढ़ें: मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार

हमीरपुरः कोरोना को लेकर देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण अधिकांश काम बंद होने से देश भर में करोड़ों लोग प्रभावित हैं. सीटू और अन्य 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने कार्यस्थलों व गांवों में विरोध दिवस मनाकर मजदूरों की आवाज बुलंद की. सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश से मिलकर मजदूरों को आ रही समस्याओं को हल करने की मांग की और मांग पत्र भी सौंपा.

जिला सचिव जोगिंदर कुमार सीटू हमीरपुर ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से सरकार को मांग पत्र सौंपा गया है. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हमीरपुर जिला में कार्यस्थल और ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों ने अपनी आवाज बुलंद की है. केंद्र सरकार मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.

वीडियो

सीटू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह मांगे सरकार के समकक्ष रखी हैं. श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को को वापस लिया जाए, पैदल चल रहे मजदूरों को बस व रेल के द्वारा मुफ्त घर पहुंचाने की व्यवस्था का जाए.

सभी जरूरतमंद परिवारों को 7500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए, सभी परिवारों को 6 माह तक 10 किलो मुफ्त राशन में दिया जाए, मजदूरों की छंटनी बंद कर बिजली, पानी, लोन की किश्तें माफ हों. सीटू के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे ना मानी गई तो उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन का कमाल, मुस्कुराने लगी बिलासपुर की आब-ओ-हवा

ये भी पढ़ें: मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार

Last Updated : May 24, 2020, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.