शिमला: शहर कितना रहने लायक है और कैसी सुविधाएं मिल रही हैं. इसकी फीडबैक अब शहरवासी दे सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा सौ स्मार्ट सिटी में ईज ऑफ लिविंग सर्वेक्षण एक फरवरी से शुरू किया गया है. इस सर्वेक्षण में शहर की जनता की भागीदारी को लेकर नगर निगम शिमला ने कसरत शुरू कर दी है और लोगों को इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
रविवार को नगर निगम द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ साथ शहर की जनता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें इस सर्वेक्षण में किस तरह से भागीदारी करनी है और शहर में किस तरह की सुविधा मिल रही है उसका फीडबैक किस तरह से दिया जाए. इसके बारे में जानकारी दी गई. अब तक शिमला शहर में 500 लोगों ने इस सर्वे में हिसा लिया है, जबकि नगर निगम ने दस हजार के करीब का लक्ष्य रखा गया है.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय सहित अन्य अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ साथ लोगों से इस सर्वेक्षण में हिसा लेने का आह्वान किया. निगम का आयुक्त पंकज राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ईज ऑफ लिविंग सर्वे शुरू किया गया और शिमला शहर भी इसमें शामिल है. शहर में किस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं इसके बारे में Eol019.org/citizenfeedback या QR कोड स्कैन कर उसमें सवालों का जवाब दे सकते हैं. इसमें 24 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें शहर में सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे प्रश्न शामिल हैं.
पंकज राय ने कहा कि इस सर्वे में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग ले इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है साथ ही पोस्टर के माध्यम से सर्वेक्षण में कैसे भाग ले सकते हैं इसकी जानकारी दी जा रही है. ये सर्वे 29 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने शिमलावासियों से इस सर्वे में भाग लेने का आह्वान भी किया.
ये भी पढ़ें- नौणी पंचायत का अणु गांव बनेगा मॉडल विलेज, ड्रिप इरिगेशन से जुड़ेंगे खेत