शिमला: राजधानी में बदलते मौसम के कारण बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. जिले के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में रोजाना दर्जनों बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ये बच्चे उलटी, दस्त व फीवर से ग्रस्त हैं.
बता दें कि मई महीने में भी हो रही बारिश के कारण मौसम में काफी बदलाव हुआ है. मौसम में ठंड हो गई है, जिस कारण अधिकतर बच्चे बीमार हो रहे हैं. अस्पताल में इतने मरीज आ रहे हैं कि एक ही बैड पर दो मरीज बच्चों को रखा गया है.
आईजीएमसी चिल्ड्रन वार्ड के एचओडी डॉ. अश्वनी सूद ने कहा कि हर दिन 125 के लगभग ओपीडी होती है, जिसमें एक तिहाई बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि 5 साल तक के बच्चों का विशेष ध्यान रखने जी जरूरत है.
एचओडी ने कहा कि परिजन अपने बच्चों को ठंड से बचाएं और बीमार होने पर समय से इलाज के लिए अस्प्ताल ले आएं. उन्होंने कहा कि परिजनों को बच्चों का ध्यान रखना होगी, नहीं तो लापरवाही से बच्चे को नमुनिया भी हो सकता है.