चौपाल/शिमला: जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में एक दर्दनाक घटना पेश आई है. ग्राम पंचायत रुसलाह के शेईला गांव में आदमखोर तेंदुए ने एक डेढ़ साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है. जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के व्यक्ति दिनेश बहादुर के घर के पास से उसके डेढ़ साल के मासूम बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया. मामला शनिवार रात का है. बच्चा ढारे के पास खेल रहा था कि तभी अचानक तेंदुए ने उसे अपना शिकार बना लिया.
परिवार और आसपास के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्चे को घर से कुछ ही दूरी पर छोड़कर भाग गया. घायलवस्था में बच्चे को परिजनों ने नेरवा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत होने की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. उधर चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.