ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम - Himachal latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को एक सप्ताह तक स्वयं को होम आइसोलेशन में रखना चाहिए, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों को हेल्थ किट प्रदान करेगी.

chief minister jairam thakur
फोटो
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:47 PM IST

शिमलाः बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को एक सप्ताह तक स्वयं को होम आइसोलेशन में रखना चाहिए ताकि उनके यदि वो संक्रमित हों तो वायरस फैलने की सम्भावना को समाप्त किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुकाम जैसे लक्षण आने पर लोगों को स्वेच्छा से अपनी जांच करवाने के लिए आगे आना चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के 3 प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों आईजीएमसी शिमला, डाॅ. आरपीएमसी टांडा और चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट जल्द कार्यशील बनाए जाएंगे ताकि कोविड-19 रोगियों को 24 घण्टे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

वीडियो.
होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों को हेल्थ किट करेगी प्रदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के लिए लगभग 1500 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्थ की जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमितों को हेल्थ किट प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि होम आसोलेशन के तहत मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वास्थ्य मापदण्डों की नियमित निगरानी के लिए इन मरीजों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखना चाहिए.

उन्होंने बाहर से हिमाचल आने वाले लोगों से आग्रह किया कि अपने बारे में पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान करें ताकि आवश्यकता होने पर उन्हें चिकित्सीय सहायता की सलाह दी जा सके.

ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

शिमलाः बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को एक सप्ताह तक स्वयं को होम आइसोलेशन में रखना चाहिए ताकि उनके यदि वो संक्रमित हों तो वायरस फैलने की सम्भावना को समाप्त किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुकाम जैसे लक्षण आने पर लोगों को स्वेच्छा से अपनी जांच करवाने के लिए आगे आना चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के 3 प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों आईजीएमसी शिमला, डाॅ. आरपीएमसी टांडा और चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट जल्द कार्यशील बनाए जाएंगे ताकि कोविड-19 रोगियों को 24 घण्टे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

वीडियो.
होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों को हेल्थ किट करेगी प्रदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के लिए लगभग 1500 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्थ की जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमितों को हेल्थ किट प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि होम आसोलेशन के तहत मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वास्थ्य मापदण्डों की नियमित निगरानी के लिए इन मरीजों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखना चाहिए.

उन्होंने बाहर से हिमाचल आने वाले लोगों से आग्रह किया कि अपने बारे में पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान करें ताकि आवश्यकता होने पर उन्हें चिकित्सीय सहायता की सलाह दी जा सके.

ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.