शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 जुलाई से मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के अनेक स्थानों पर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 23 जुलाई को शाम करीब 6 बजे नगर निगम मंडी की रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग की रिव्यू बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय में चलाई जा रही विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. 23 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, 24 जुलाई को जयराम ठाकुर सुबह करीब 10 बजे सरोआ में सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद सांबला में सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह दोनों परियोजनाएं चच्योट तहसील के अंतर्गत आती हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री यहां पर जनसमस्याओं की सुनवाई भी करेंगे. वह पारा में लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे और करीब 1 बजे क्यूलिधार पहुंचेंगे. इसके बाद जयराम ठाकुर करीब 2 बजे धरोट में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
25 जुलाई यानी रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह करीब 9:30 बजे ट्राइबल हॉस्टल भटोग (Tribal Hostel Bhatog) से क्षेत्र की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नाबार्ड से वित्त पोषित कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जयराम ठाकुर करीब 1 बजे कटोला पहुंचेंगे और वहां पर सीएचसी के लिए भवन का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला से लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 4 बजे पनारसा में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद करीब 6 बजे जयराम ठाकुर वापस शिमला के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- खुद तालाब की सफाई में जुटे एसडीएम काजा, पर्यटकों से की ये अपील