ETV Bharat / state

कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वाले पर्यटकों पर हो कड़ी कार्रवाई: सीएम जयराम - कांटेक्ट ट्रेसिंग

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की अनुमति दी है, लेकिन किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

PHOTO
फोटो
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:39 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि मुख्य पर्यटन स्थल शिमला, मनाली, धर्मशाला आदि में पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इस दौरान होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और होम स्टे के मालिकों को भी अपने प्रतिष्ठानों में रहने वाले पर्यटकों के साथ कोविड-19 (COVID-19) के उपयुक्त व्यवहार करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की अनुमति दी है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश पर्यटकों का स्वागत करता है, लेकिन किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार यह सुनिश्चित भी कर रही है

उन्होंने जिला प्रशासन को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर नजर रखने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने पर्यटकों से राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के अलावा फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का उपयोग करने का आग्रह किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, इसलिए पर्यटकों की संख्या में भी कई गुणा वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि जिन पर्यटकों के पास मास्क नहीं हैं, उन्हें मास्क प्रदान करने के कार्य में गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को ऐसे स्थलों को चिन्हित करना चाहिए, जहां पर्यटकों की आमद अधिक है. ऐसे स्थलों में विशेष पुलिस तैनात की जानी चाहिए ताकि लोगों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए परीक्षण क्षमता में वृद्धि के अलावा अस्पताल में दाखिल होने पर मरीजों की देखभाल सुविधा में सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईसीयू सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के अतिरिक्त उपकरणों की खरीद सुनिश्चित की जा रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य में निर्मित होने वाले मातृ शिशु अस्पतालों का कार्य निधारित समयावधि पर पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. राज्य में आठ पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं और 28 अतिरिक्त पीएसए संयंत्र शीघ्र ही स्थापित कर दिए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तरफ से वीरभद्र को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा: उनका जाना बहुत बड़ी क्षति

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि मुख्य पर्यटन स्थल शिमला, मनाली, धर्मशाला आदि में पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इस दौरान होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और होम स्टे के मालिकों को भी अपने प्रतिष्ठानों में रहने वाले पर्यटकों के साथ कोविड-19 (COVID-19) के उपयुक्त व्यवहार करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की अनुमति दी है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश पर्यटकों का स्वागत करता है, लेकिन किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार यह सुनिश्चित भी कर रही है

उन्होंने जिला प्रशासन को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर नजर रखने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने पर्यटकों से राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के अलावा फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का उपयोग करने का आग्रह किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, इसलिए पर्यटकों की संख्या में भी कई गुणा वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि जिन पर्यटकों के पास मास्क नहीं हैं, उन्हें मास्क प्रदान करने के कार्य में गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को ऐसे स्थलों को चिन्हित करना चाहिए, जहां पर्यटकों की आमद अधिक है. ऐसे स्थलों में विशेष पुलिस तैनात की जानी चाहिए ताकि लोगों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए परीक्षण क्षमता में वृद्धि के अलावा अस्पताल में दाखिल होने पर मरीजों की देखभाल सुविधा में सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईसीयू सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के अतिरिक्त उपकरणों की खरीद सुनिश्चित की जा रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य में निर्मित होने वाले मातृ शिशु अस्पतालों का कार्य निधारित समयावधि पर पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. राज्य में आठ पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं और 28 अतिरिक्त पीएसए संयंत्र शीघ्र ही स्थापित कर दिए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तरफ से वीरभद्र को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा: उनका जाना बहुत बड़ी क्षति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.