ETV Bharat / state

CM ने बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों को किया संबोधित, जानें क्या बोले प्रदेश के मुखिया - गैस कनैक्शन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला से संगठन जिला पालमपुर और कांगड़ा के बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों को संबोधित किया.

BJP Mahila Morcha
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:26 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला से संगठन जिला पालमपुर और कांगड़ा के बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान महिलाओं ने प्रदेश के लोगों के लिए फेस मास्क और फेस कवर तैयार व वितरित करने का सराहनीय काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला मोर्चा ने प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन और पका हुआ भोजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला पहला राज्य था.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इससे न केवल विकास और नीति बनाने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई है बल्कि उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया है.

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मिले गैस कनैक्शन

जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के बिना समाज में विकास और प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती. महिलाएं विश्व की कुल आबादी का लगभग 50 प्रतिशत भाग है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशिक्तकरण सुनिश्चित करने और उन्हें विकास में भागीदार बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.76 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत 1.36 लाख गैस कनैक्शन दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 5.90 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में अप्रैल मई व जून माह के दौरान प्रत्येक बैंक खाते 500 रूपये जमा किए गए हैं.

कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा कार्यकर्ताओं:

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान में आईएलआई लक्ष्णों वाले लोगों को चिन्हित कर सराहनीय काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मार्च से जून माह तक प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को एक हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की है. अब प्रदेश सरकार ने जुलाई और अगस्त माह में प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है.

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू कई हेल्पलाईन:

जयराम ठाकुर ने कहा कि लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुड़िया हेल्पलाईन आरंभ की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समय पर प्रभावी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से लॉकडाउन का निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहायक सिद्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से समय पर लिए गए निर्णयों के कारण भारत में कोरोना के कारण मृत्यु दर विश्व के अधिकतर विकसित देशों की तुलना में बेहद कम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक समय कोविड-19 का केवल एक मामला था, लेकिन यह संख्या अब 902 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से देश के विभिन्न भागों में फंसे लगभग 2 लाख प्रदेशवासियों को वापिस लाने से कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में वापिस आने वाले लोगों को क्वांरटीन में रखने के उपरांत ही घरों के लिए जाने की अनुमति दी जा रही है.

सीएम ने लिए ऐतिहासिक निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में पिछले लगभग 6 सालों में अभूतपूर्व प्रगति हुई और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और तीन तालक के उन्मूलन के निर्णयों ने एक राष्ट्र, एक संविधान की कल्पना को साकार किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार को लाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहा है तो ऐसे समय में महिलाएं न केवल मॉस्क बनाने और वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहीं है कि लोग होम क्वांरटाइन की अवेहलना न करें.

हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित कर रही महिलाएं

शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी ने कहा कि महिलाओं ने लगभग हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित किया है. उन्होंने महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. बीजेपी महिला मोर्चा कांगड़ा की अध्यक्ष रंजू रस्तोगी ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिला महिला मोर्चा की ओर से आरंभ की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. राज्य बीजेपी महासचिव त्रिलोक कपूर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वर्चुअल रैली में अपना बहुमूल्य समय देकर भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 916, अब तक 518 लोगों ने जीती जंग

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला से संगठन जिला पालमपुर और कांगड़ा के बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान महिलाओं ने प्रदेश के लोगों के लिए फेस मास्क और फेस कवर तैयार व वितरित करने का सराहनीय काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला मोर्चा ने प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन और पका हुआ भोजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला पहला राज्य था.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इससे न केवल विकास और नीति बनाने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई है बल्कि उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया है.

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मिले गैस कनैक्शन

जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के बिना समाज में विकास और प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती. महिलाएं विश्व की कुल आबादी का लगभग 50 प्रतिशत भाग है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशिक्तकरण सुनिश्चित करने और उन्हें विकास में भागीदार बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.76 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत 1.36 लाख गैस कनैक्शन दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 5.90 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में अप्रैल मई व जून माह के दौरान प्रत्येक बैंक खाते 500 रूपये जमा किए गए हैं.

कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा कार्यकर्ताओं:

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान में आईएलआई लक्ष्णों वाले लोगों को चिन्हित कर सराहनीय काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मार्च से जून माह तक प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को एक हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की है. अब प्रदेश सरकार ने जुलाई और अगस्त माह में प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है.

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू कई हेल्पलाईन:

जयराम ठाकुर ने कहा कि लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुड़िया हेल्पलाईन आरंभ की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समय पर प्रभावी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से लॉकडाउन का निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहायक सिद्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से समय पर लिए गए निर्णयों के कारण भारत में कोरोना के कारण मृत्यु दर विश्व के अधिकतर विकसित देशों की तुलना में बेहद कम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक समय कोविड-19 का केवल एक मामला था, लेकिन यह संख्या अब 902 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से देश के विभिन्न भागों में फंसे लगभग 2 लाख प्रदेशवासियों को वापिस लाने से कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में वापिस आने वाले लोगों को क्वांरटीन में रखने के उपरांत ही घरों के लिए जाने की अनुमति दी जा रही है.

सीएम ने लिए ऐतिहासिक निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में पिछले लगभग 6 सालों में अभूतपूर्व प्रगति हुई और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और तीन तालक के उन्मूलन के निर्णयों ने एक राष्ट्र, एक संविधान की कल्पना को साकार किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार को लाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहा है तो ऐसे समय में महिलाएं न केवल मॉस्क बनाने और वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहीं है कि लोग होम क्वांरटाइन की अवेहलना न करें.

हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित कर रही महिलाएं

शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी ने कहा कि महिलाओं ने लगभग हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित किया है. उन्होंने महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. बीजेपी महिला मोर्चा कांगड़ा की अध्यक्ष रंजू रस्तोगी ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिला महिला मोर्चा की ओर से आरंभ की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. राज्य बीजेपी महासचिव त्रिलोक कपूर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वर्चुअल रैली में अपना बहुमूल्य समय देकर भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 916, अब तक 518 लोगों ने जीती जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.