शिमला: चंबा जिला की भांदल पंचायत में मनोहर नामक युवक की नृशंस हत्या को लेकर आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है. आज हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कमल गौतम कार्यकर्ताओं सहित पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. उसके बाद मंच की तरफ से दिन में चंबा के चौगान मैदान में आक्रोश रैली भी रखी गई है. हिंदू जागरण मंच पीड़ित परिवार को राहत राशि भी सौंपेगा.
बता दें कि हिंदू जागरण मंच की तरफ से मनोहर के परिवार का बैंक अकाउंट नंबर शेयर किया गया था. उसमें भी लोगों ने भरपूर आर्थिक सहयोग किया है. मंच के पदाधिकारी कमल गौतम ने बताया वे बुधवार देर रात को चंबा पहुंचे. उनके साथ चंबा जिला के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मिलकर भांदल पंचायत में मनोहर के परिजनों से मिलेंगे.
धारा-144 के सवाल पर कमल गौतम ने कहा मंच ऐसी बाधाओं से निपटने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि चंबा में रैली के दौरान मनोहर के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल में बीते कुछ समय से असामान्य घटनाएं हो रही हैं, उससे सरकार को समय पर जागने की जरूरत है.
उल्लेखनीय है कि हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कमल गौतम के नेतृत्व में चंबा में पीडि़त परिवार से पहले भी मिल चुके हैं. उस समय मंच ने ये वादा किया था कि वे फिर से मनोहर के परिवार के साथ उनका दुख बांटने आएंगे. वहीं, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के मुखिया रुमित सिंह ठाकुर ने भी चंबा के सलूणी इलाके में धारा-144 तोड़ने की चेतावनी दी है. रुमित सिंह ठाकुर स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के कारण चर्चा में आए थे.
उन्होंने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया. रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि वे मनोहर के परिवार से मिलने के लिए जरूर जाएंगे. धारा-144 की परवाह किए बिना देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता चंबा पहुंचेंगे. यहां बता दें कि मनोहर हत्याकांड को जिस वीभत्स तरीके से अंजाम दिया गया, उससे गुस्साई भीड़ ने आरोपी परिवार के मकान को आग के हवाले कर दिया था.
उसके बाद से चंबा में सलूणी उपमंडल में धारा-144 लागू कर दी गई है. प्रशासन ने दो महीने के लिए धारा-144 लगाई है. अब जिस तरह से हिंदू जागरण मंच व देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने चंबा जाने और धारा-144 तोड़ने की चेतावनी दी है, उससे पुलिस प्रशासन के समक्ष नई चुनौती आ गई है. जिला प्रशासन ने चंबा में सलूणी व आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है.
चंबा में पुलिस फोर्स की पांच कंपनियां लगाई गई है. क्विक रिएक्शन टीम भी तैनात की गई है. डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने पुलिस व प्रशासन के साथ मीटिंग कर स्थितियों को नियंत्रण में रखने के उपाय किए हैं. जिस तरह से हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी दी है, उससे प्रशासन व आंदोलनकारियों के बीच टकराव के आसार हैं.
फिलहाल, हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कमल गौतम व कार्यकर्ता बुधवार रात को चंबा पहुंच गए हैं. देवभूमि क्षत्रिय मंच के मुखिया रुमित सिंह भी चंबा पहुंच गए हैं. आज का दिन प्रशासन के लिए परीक्षा का दिन साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Chamba Murder case: मनोहर हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई, 90 दिनों में दोषियों को दी जाए फांसी: VHP