ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते CBSE ने स्थगित की परीक्षाएं, नया शेड्यूल होगा जारी - himachal pradesh news

सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं यानी 10वीं और 12वीं कक्षा की जो परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से करवाई जा रही थीं उन्हें फिलहाल 31 मार्च के लिए तक के लिए रोक दिया गया है. सीबीएसई ने परीक्षाओं को स्थगित करने का यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया है.

CBSE postponed examinations news, CBSE ने स्थगित की परीक्षाएं
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते CBSE ने स्थगित की परीक्षाएं
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 2:18 AM IST

शिमला: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए अब सीबीएसई की ओर से स्कूलों में आयोजित की जा रही बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं यानी 10वीं और 12वीं कक्षा की जो परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से करवाई जा रही थीं उन्हें फिलहाल 31 मार्च के लिए तक के लिए रोक दिया गया है.

वीडियो.

सीबीएसई ने परीक्षाओं को स्थगित करने का यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया है. एमएचआरडी की ओर से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीबीएसई और अन्य शिक्षण संस्थानों को अपनी तय शेड्यूल की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद सीबीएसई ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

प्रदेश में जितने भी सीबीएसई बोर्ड के स्कूल है वहां छात्रों की परीक्षाएं चल रही थी, लेकिन अब जब सीबीएसई की ओर से परीक्षाओं को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है तो अब यह परीक्षाएं आगामी निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही करवाई जाएंगी.

31 मार्च के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएंगी जिसके लिए शेड्यूल तैयार किया जाएग. साथ ही जब परीक्षा स्थगित कर दी गई है तो उत्तर पुस्तक पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी प्रभावित होगा. वहीं, मूल्यांकन कार्य भी 1 अप्रैल से दोबारा से शुरू किया जाएगा.

बता दें कि दसवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की अंतिम परीक्षा 20 मार्च को होनी थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2, 24 और 28 मार्च को होनी बाकी थी जिनके लिए अब नई तिथि तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

शिमला: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए अब सीबीएसई की ओर से स्कूलों में आयोजित की जा रही बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं यानी 10वीं और 12वीं कक्षा की जो परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से करवाई जा रही थीं उन्हें फिलहाल 31 मार्च के लिए तक के लिए रोक दिया गया है.

वीडियो.

सीबीएसई ने परीक्षाओं को स्थगित करने का यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया है. एमएचआरडी की ओर से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीबीएसई और अन्य शिक्षण संस्थानों को अपनी तय शेड्यूल की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद सीबीएसई ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

प्रदेश में जितने भी सीबीएसई बोर्ड के स्कूल है वहां छात्रों की परीक्षाएं चल रही थी, लेकिन अब जब सीबीएसई की ओर से परीक्षाओं को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है तो अब यह परीक्षाएं आगामी निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही करवाई जाएंगी.

31 मार्च के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएंगी जिसके लिए शेड्यूल तैयार किया जाएग. साथ ही जब परीक्षा स्थगित कर दी गई है तो उत्तर पुस्तक पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी प्रभावित होगा. वहीं, मूल्यांकन कार्य भी 1 अप्रैल से दोबारा से शुरू किया जाएगा.

बता दें कि दसवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की अंतिम परीक्षा 20 मार्च को होनी थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2, 24 और 28 मार्च को होनी बाकी थी जिनके लिए अब नई तिथि तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.