ETV Bharat / state

शिमला उपायुक्त कार्यालय में आधार कार्ड के लिए वसूली जा रही अधिक फीस, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार - आधार कार्ड

नायब तहसीलदार के पास मामला आने के बाद वे खुद निरीक्षण करने के लिए निकले तो उपायुक्त कार्यालय के साथ ही एक कैफे में दो सौ रुपए आधार कार्ड के नाम पर लिए जा रहे थे. यही नहीं, उपायुक्त कार्यालय में डॉक्यूमेंट राइटर के पास भी स्टांप पेपर बनाने के नाम पर दो से चार सौ तक वसूल जा रहे थे.

मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 4:45 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 6:32 AM IST

शिमलाः प्रदेश की राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार शहरी ने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया. जांच में तीन डॉक्यूमेंट राइटर और एक कैफे संचालक को स्टांप पेपर बनाने और आधार कार्ड की दरों पर ज्यादा वसूली का बात सामने आई है.

case of excess fee recovery for aadhar card
मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार

कैफे में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से दो-दो सौ रुपये वसूले जा रहे हैं यही नहीं, उपायुक्त कार्यालय में ही स्टांप पेपर बनाने के नाम पर खुली लूट की जा रही है. इसकी शिकायत भी कई बार जिला प्रशासन के पास की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाई थी. वहीं, नायब तहसीलदार के पास मामला आने के बाद वे खुद निरीक्षण करने के लिए निकले तो उपायुक्त कार्यालय के साथ ही एक कैफे में दो सौ रुपए आधार कार्ड के नाम पर लिए जा रहे थे. यही नहीं, उपायुक्त कार्यालय में डॉक्यूमेंट राइटर के पास भी स्टांप पेपर बनाने के नाम पर दो से चार सौ तक वसूल जा रहे थे. नायब तहसीलदार की जांच में चार डॉक्यूमेंट राइटर और एक कैफे संचालक को स्टांप पेपर बनाने और आधार कार्ड की दरों पर ज्यादा वसूली का मामला सामने आया है. इस दौरान नायब तहसीलदार ने चार डॉक्यूमेंट राइडर ओर कैफे वाले को जम कर लताड़ लगाई.

मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार


नायब तहसीलदार एचएल गेजटा का कहना है कि कई दिनों से उपायुक्त कार्यालय में चल रहे गोरखधंधे को लेकर लोग उनके पास शिकायत कर रहे थे. इसके बाद इन डॉक्यूमेंट राइटर को चेताया गया था, लेकिन फिर भी यह लोग गरीब लोगों को लूट रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर औचक निरिक्षण किया है. कार्यालय परिसर में अपना धंधा चला रहे चार डॉक्यूमेंट राइटर को स्टांप पेपर और आधार कार्ड की तय फीस से ज्यादा फीस वसूली का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि इन चार डॉक्यूमेंट राइटर और लोअर बाजार में साइबर कैफे चला रहे एक मालिक के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे एसडीएम शिमला शहरी को सौंपकर अगली कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीबो से ये लोग मनमर्जी के पैसे वसूल रहे हैं और इस तरह के कार्यो को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


नायब तहसीलदार ने बताया कि उनके पास एक चौपाल क्षेत्र की बुजुर्ग महिला और बिहारी मूल के व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसमें एक आधार कार्ड को बनाने के लिए कैफे मालिक ने 50 रुपए की जगह 200 रुपए लिए थे. बिहारी मूल के व्यक्ति से एक स्टांप पेपर बनाने के लिए 10 रुपए की जगह 100 रुपए वसूला गया है. इसके अलावा तहसीलदार के नाम से भी पैड बनाए गए हैं, जिसे लेकर इन सभी अवैध वसूली करने वाले डॉक्यूमेंट राइटर के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है और जल्द ही इन सभी पर कार्रवाई भी की जाएगी.

शिमलाः प्रदेश की राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार शहरी ने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया. जांच में तीन डॉक्यूमेंट राइटर और एक कैफे संचालक को स्टांप पेपर बनाने और आधार कार्ड की दरों पर ज्यादा वसूली का बात सामने आई है.

case of excess fee recovery for aadhar card
मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार

कैफे में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से दो-दो सौ रुपये वसूले जा रहे हैं यही नहीं, उपायुक्त कार्यालय में ही स्टांप पेपर बनाने के नाम पर खुली लूट की जा रही है. इसकी शिकायत भी कई बार जिला प्रशासन के पास की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाई थी. वहीं, नायब तहसीलदार के पास मामला आने के बाद वे खुद निरीक्षण करने के लिए निकले तो उपायुक्त कार्यालय के साथ ही एक कैफे में दो सौ रुपए आधार कार्ड के नाम पर लिए जा रहे थे. यही नहीं, उपायुक्त कार्यालय में डॉक्यूमेंट राइटर के पास भी स्टांप पेपर बनाने के नाम पर दो से चार सौ तक वसूल जा रहे थे. नायब तहसीलदार की जांच में चार डॉक्यूमेंट राइटर और एक कैफे संचालक को स्टांप पेपर बनाने और आधार कार्ड की दरों पर ज्यादा वसूली का मामला सामने आया है. इस दौरान नायब तहसीलदार ने चार डॉक्यूमेंट राइडर ओर कैफे वाले को जम कर लताड़ लगाई.

मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार


नायब तहसीलदार एचएल गेजटा का कहना है कि कई दिनों से उपायुक्त कार्यालय में चल रहे गोरखधंधे को लेकर लोग उनके पास शिकायत कर रहे थे. इसके बाद इन डॉक्यूमेंट राइटर को चेताया गया था, लेकिन फिर भी यह लोग गरीब लोगों को लूट रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर औचक निरिक्षण किया है. कार्यालय परिसर में अपना धंधा चला रहे चार डॉक्यूमेंट राइटर को स्टांप पेपर और आधार कार्ड की तय फीस से ज्यादा फीस वसूली का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि इन चार डॉक्यूमेंट राइटर और लोअर बाजार में साइबर कैफे चला रहे एक मालिक के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे एसडीएम शिमला शहरी को सौंपकर अगली कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीबो से ये लोग मनमर्जी के पैसे वसूल रहे हैं और इस तरह के कार्यो को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


नायब तहसीलदार ने बताया कि उनके पास एक चौपाल क्षेत्र की बुजुर्ग महिला और बिहारी मूल के व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसमें एक आधार कार्ड को बनाने के लिए कैफे मालिक ने 50 रुपए की जगह 200 रुपए लिए थे. बिहारी मूल के व्यक्ति से एक स्टांप पेपर बनाने के लिए 10 रुपए की जगह 100 रुपए वसूला गया है. इसके अलावा तहसीलदार के नाम से भी पैड बनाए गए हैं, जिसे लेकर इन सभी अवैध वसूली करने वाले डॉक्यूमेंट राइटर के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है और जल्द ही इन सभी पर कार्रवाई भी की जाएगी.

डीसी ऑफिस में चल रहा था अवैध वसूली का धंधा, नायब तहसीलदार पहुचा जांच करने, आधार कार्ड ओर स्टांप पेपर  बनने के ले रहे थे दो सौ रुपए



शिमला।  राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में खुलेआम  अवैध वसूली का गोरख धंधा चल रहा है जहाँ लोगो से आधार कार्ड बनाने और स्टांप पेपर के नाम पर  लूटा जा रहा है। कैफे में  आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगो से दो दो सौ वसूले जा रहे है। यही नही उपायुक्त कार्यालय में ही स्टांप पेपर बनने के नाम पर खुली लूट की जा रही है। इसकी शिकायत भी कई बार जिला प्रशासन के पास की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। वही नायब तहसीलदार के पास मामला आने के बाद वे खुद निरीक्षण करने के लिए निकले तो उपायुक्त कार्यालय के साथ ही एक कैफे में दो सौ रुपए आधार कार्ड के नाम पर गरीबो से लुटे जा रहे थे। यही नही उपायुक्त कार्यालय में डॉक्यूमेंट राइटर के पास भी स्टांप पेपर बनाने के नाम पर गरीबो से दो से चार सौ तक वसूल रहे थे। नाइब तहसीलदार की जांच में चार  डॉक्यूमेंट राइटर और एक कैफे संचालक को स्टांप पेपर बनाने और आधार कार्ड की दरों पर ज्यादा वसूली का मामला सामने आया है। नायब तहसीलदार ने चार डॉक्यूमेंट राइडर ओर कैफे वाले को जम कर लताड़ भी लगाई । 
नाइब तहसीलदार एचएल गेज़टा का कहना है  कि कई दिनों से उपायुक्त कार्यालय में चल रहे गोरखधंधे को लेकर लोग उनके पास शिकायत कर रहे थे। इसके बाद इन डॉक्यूमेंट राइटर को चेताया गया था, लेकिन फिर भी यह लोग गरीब लोगों को लूट रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर औचक निरिक्षण किया है-  कार्यालय परिसर में अपना धंधा चला रहे चार डॉक्यूमेंट राइटर को स्टांप पेपर और आधार कार्ड की तय फीस से ज्यादा फीस वसूली का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि  इन चार डॉक्यूमेंट राइटर और लोअर बाज़ार में साइबर कैफे चला रहे एक मालिक के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे एसडीएम शिमला शहरी को सौंपकर अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबो से ये लोग मनमर्जी के पैसे वसूल रहे है और इस तरह के कार्यो को किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा।
Last Updated : Apr 13, 2019, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.