ETV Bharat / state

IGMC में सामने आया डेंगू का मामला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

शिमला के आईजीएमसी में डेंगू के मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने डेंगू के मरीजों को लेकर तमाम तैयारियां कर ली है.

डेंगू
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:57 PM IST

शिमला: आईजीएमसी शिमला में एक मरीज की रिपोर्ट में डेंगू होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज काम के लिए लिए हिमाचल से बाहर गया था. इसी दौरान डेंगू की चपेट में आया है.

डॉक्टरों का कहना है कि शिमला में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता है, हालांकि डेंगू के मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने डेंगू के मरीजों को लेकर तमाम तैयारियां कर ली है. वहीं, आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के भी दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले ठियोग और बिलासपुर के नम्होल से सामने आए हैं.

कैसे और कब होता है डेंगू
डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं. यह मच्छर दिन में खासकर सुबह के समय काटते हैं. डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों में सबसे ज्यादा फैलता है क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं. एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता.

डेंगू के लक्षण
डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण तेज बुखार है. डेंगू में 102-103 तक बुखार आना आम बात है. इसमें ज्यादातर जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होता है. डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेज हो जाते हैं.

शिमला: आईजीएमसी शिमला में एक मरीज की रिपोर्ट में डेंगू होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज काम के लिए लिए हिमाचल से बाहर गया था. इसी दौरान डेंगू की चपेट में आया है.

डॉक्टरों का कहना है कि शिमला में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता है, हालांकि डेंगू के मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने डेंगू के मरीजों को लेकर तमाम तैयारियां कर ली है. वहीं, आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के भी दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले ठियोग और बिलासपुर के नम्होल से सामने आए हैं.

कैसे और कब होता है डेंगू
डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं. यह मच्छर दिन में खासकर सुबह के समय काटते हैं. डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों में सबसे ज्यादा फैलता है क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं. एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता.

डेंगू के लक्षण
डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण तेज बुखार है. डेंगू में 102-103 तक बुखार आना आम बात है. इसमें ज्यादातर जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होता है. डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेज हो जाते हैं.

Intro:
आईजीएमसी में डेंगू का मरीज आने से दहशत
संजौली के ब्यक्ति को डेंगू
शिमला।

अाईजीएमसी शिमला में डेंगू का पाॅजीटिव मरीज अाया है। संजाैली के 34 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। चिकित्सकाें का कहना है कि वह कुछ कार्य के लिए प्रदेश के बाहर गए थे, जिससे वह डेंगू की चपेट में अा गए हैं। हालांकि शिमला में डेंगू का मच्छर नहीं पनपता है। Body:हालांकि डेंगू का मरीज अाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हाे गया है। प्रशासन ने डेंगू के मरीजाें काे लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया करवा ली है। इसके अलावा स्क्रब टाइफस के भी दाे नए मामले अाईजीएमसी पहुंचे। इसमें ठियाेग शिमला से 55 वर्षीय बिमला देवी अाैर बिलासपुर नम्हाेल से 23 वर्षीय रीना ठाकुर स्क्रब से पाॅजीटिव पाई गई है।

कैसे और कब होता है डेंगू
डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं। डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर में सबसे ज्यादा फैलता है क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता।

डेंगू के लक्षण
डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण तेज बुखार है। डेंगू में 102-103º तक बुखार आना आम बात है। इसमें ज्यादात्तर जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होता है। घबराहट महसूस होती है। डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेस हो जाते है। इन रैशेस में कभी कभी खुजली भी होती है। ज्यादातर डेंगू से पीड़ित लोग आंख के पीछे दर्द की शिकायत करते हैं। थकावट महसूस होती


Conclusion:काेट
अाईजीएमसी में शनिवार काे डेंगू का पहला मामला अाया है। मरीज शिमला के संजाैली का रहने वाला है। यह प्रदेश के बाहर गया था, जिससे इसे डेंगू हाे गया है। डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन के पास पूरे इंतजाम है। इसके अलावा दाे नए मामले स्क्रब के अाए हैं।
डाॅ. जनकराज एमएस अाईजीएमसी शिमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.