रामपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. भारी बारिश से प्रदेश की सड़कें मुख्य रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जो हादसों को दावत दे रही हैं. खबर है कि रामपुर के साथ लगते एनएच-5 पर बीती रात ऑल्टो कार सड़क धंसने की वजह से सीधा सतलुज नदी में जा गिरी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, क्योंकि सतलुज नदी में बारिश के बाद से ही जल स्तर बढ़ा हुआ है.
कार में सवार थे 4 लोग: मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे नोगली में एक ऑल्टो कार सतलुज में गिर गई. गाड़ी में 4 लोग सवार थे. चारों कार सवार लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. लापता हुए लोगों की पहचान मेहर सिंह (37 साल), उनकी पत्नी शीतला (29 साल), राजीव (33 साल), और सुदला देवी के तौर पर हुई है. चारों लापता ननखरी के लाडू गांव के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक लापता लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है. सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते उनकी तलाश करना और भी मुश्किल होता जा रहा है. रामपुर पुलिस ने हादसे को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सतलुज नदी में समाई ऑल्टो कार: वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान खड़ाहण रूमीला कैरो का कहना है कि उन्हें इस बात की सूचना सुबह के समय मिली. रात को लगभग 10 बजे के करीब एचपी नंबर 06B 0469 की ऑल्टो कार एचएच-5 के धंसने से सतलुज नदी में समा गई. जिसमें 4 लोग लापता हो गए हैं. सभी लापता लोग ग्राम पंचायत खड़ाहण के लाडू गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात लगभग साढ़े 7 बजे यह अपने गांव से रामपुर के लिए रवाना हुए थे.
ग्राम पंचायत प्रधान के मुताबिक सुदला देवी नामक महिला का हाथ कट जाने के कारण उसे खनेरी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान वह फोन के जरिए लगातार रिश्तेदारों के संपर्क में थे, लेकिन नोगली के पास पहुंचते ही उनका संपर्क कट गया. जिसके बाद परिजनों ने पता लगाने की कोशिश की तो मालूम हुआ की उनकी कार सतलुज नदी में समा गई है और कार सवार चारों लोग लापता हैं. ग्राम पंचायत प्रधान खड़ाहण रूमीला कैरो ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑल्टो कार नदी में गिरी है. जिसमें गांव के ही चार लोग सवार थे.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही : सीएम ने किया हवाई सर्वे, कहा- 50 साल में पहली बार देखा ऐसा मंजर, अब तक 27 की मौत