ETV Bharat / state

NH-5 पर गहरी खाई में गिरी कार, इस कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:12 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना से भराना और धार कोटिघाट सड़क मार्ग पर देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोटें आई हैं. गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे. घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत मोके पर जाकर घायल की सहायता की ओर उसे शिमला के लिए ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार

घटना कि सूचना मिलते ही मतियाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित मतियाना से भराना और धार कोटिघाट सड़क मार्ग पर देर शाम के समय एक बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोंटे आई है. बता दें कि गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर जाकर घायल की सहायता की और उसे शिमला के लिए ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. ये हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
घायल व्यक्ति

ये भी पढ़ें- बदला जा सकता है मंडी एयरपोर्ट का स्थान, CM जयराम ने दिए संकेत

शिमला: राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना से भराना और धार कोटिघाट सड़क मार्ग पर देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोटें आई हैं. गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे. घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत मोके पर जाकर घायल की सहायता की ओर उसे शिमला के लिए ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार

घटना कि सूचना मिलते ही मतियाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित मतियाना से भराना और धार कोटिघाट सड़क मार्ग पर देर शाम के समय एक बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोंटे आई है. बता दें कि गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर जाकर घायल की सहायता की और उसे शिमला के लिए ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. ये हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

car accident on Batog to Matiana road news, बटोग से मटियाना सड़क पर कार दुर्घटना की न्यूज
घायल व्यक्ति

ये भी पढ़ें- बदला जा सकता है मंडी एयरपोर्ट का स्थान, CM जयराम ने दिए संकेत

Intro:राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना से भराना ओर धार कोटिघाट की ओर गए सड़क मार्ग पर देर शाम के समय एक बड़ा हादसा हो गया।शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोंटे आई है। गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे।घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत मोके पर जाकर घायल की सहायता की ओर उसे शिमला के लिए ले गए जंहा उसका इलाज चल रहा है। घटना कि सूचना मिलते ही मतियाना से पुलिस भी मोके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी खाई में जा गिरी।ये हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।Body:राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना से भराना ओर धार कोटिघाट की ओर गए सड़क मार्ग पर देर शाम के समय एक बड़ा हादसा हो गया।शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोंटे आई है। गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे।घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत मोके पर जाकर घायल की सहायता की ओर उसे शिमला के लिए ले गए जंहा उसका इलाज चल रहा है। घटना कि सूचना मिलते ही मतियाना से पुलिस भी मोके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी खाई में जा गिरी।ये हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।Conclusion:राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना से भराना ओर धार कोटिघाट की ओर गए सड़क मार्ग पर देर शाम के समय एक बड़ा हादसा हो गया।शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोंटे आई है। गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे।घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत मोके पर जाकर घायल की सहायता की ओर उसे शिमला के लिए ले गए जंहा उसका इलाज चल रहा है। घटना कि सूचना मिलते ही मतियाना से पुलिस भी मोके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी खाई में जा गिरी।ये हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.