शिमला: राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना से भराना और धार कोटिघाट सड़क मार्ग पर देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोटें आई हैं. गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे. घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत मोके पर जाकर घायल की सहायता की ओर उसे शिमला के लिए ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना कि सूचना मिलते ही मतियाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित मतियाना से भराना और धार कोटिघाट सड़क मार्ग पर देर शाम के समय एक बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय जितेंद्र पुत्र राजू वर्मा जब बटोग से मतियाना की ओर सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में आ रहा था तो उसकी गाड़ी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मतियाना से करीब 5 किलोमीटर दूर नरायनटी के पास ये हादसा हुआ जिसमें जितेंद्र को काफी गम्भीर चोंटे आई है. बता दें कि गाड़ी को लिए अभी दो दिन हुए थे.
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर जाकर घायल की सहायता की और उसे शिमला के लिए ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शाम के समय सूरज की रोशनी सीधे आंखों में पड़ने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. ये हादसा इतना भयानक था कि नई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- बदला जा सकता है मंडी एयरपोर्ट का स्थान, CM जयराम ने दिए संकेत