शिमला: रिज मैदान वैसे तो वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है. यहां पर कोई भी शख्स अपने वाहन से नहीं आ सकता. यहां केवल एंबुलेंस, अग्निशमन, पानी के टैंकर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले को ही आने की अनुमति है लेकिन इन दिनों रिज मैदान से गुजरते हुए दो ट्रकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, एक भारी भरकम क्रेन भी रिज मैदान पर नजर आ रही है.
इसको लेकर शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव गांधी ने एसपी संजीव गांधी को पत्र लिखकर कर शिकायत की है. टिकेंद्र पंवर ने एसपी को लिखा "एक भारी भरकम क्रेन रिज पर आती है और लोहे के बड़े-बड़े पिलरों को उठाती है. ऐसे में रिज को खतरा हो सकता है. यही नहीं शाम को दो ट्रक रिज पर क्राइस्ट चर्च की तरफ से आते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन्हें रिज मैदान पर आने की अनुमति किसने दी कृपया इसकी जांच की जाए."
शिमला पुलिस को भी नहीं है मामले की जानकारी
हैरानी की बात यह है कि शिमला पुलिस को भी यह पता नहीं था कि इन ट्रकों को रिज मैदान पर आने की अनुमति किसने दी. एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया "यह दोनों ट्रक सरस मेले की तैयारियों का सामान लेकर आए थे, इन्हें रिज मैदान पर आने की अनुमति किसने दी इसकी जांच की जा रही है."
सुरक्षा की दृष्टि से भी उठ रहे सवाल
रिज मैदान के नीचे ब्रिटिश काल में एक टैंक बना था. आज भी शिमला शहर को उसी टैंक से पानी की सप्लाई की जाती है. ऐसे में टैंक के ऊपर भारी वाहनों के चलने पर भी रोक है. भारी वाहनों से टैंक को खतरा हो सकता है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी सवाल उठाए जा रहे हैं.