शिमला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को छात्रों ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने भारत माता की जय नारे लगाए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
छात्रों ने सरकार से मांग उठाई की इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों को करारा जवाब दिया जाना चाहिए. एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीटीओ चौंक से रिज मैदान तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों में पाकिस्तान के प्रति रोष भी देखने को मिला.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
छात्र-छात्राओं ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. एपीजी यूनिवर्सिटी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है. आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और वीर शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
कैंडल मार्च सीटीओ चौक से शुरू होते हुए रिज मैदान तक गया. इसके बाद छात्रों और शिक्षकों, गैर शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्तियां जलाई.