ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, प्रदेश सचिवालय में दिन भर रही गहमागहमी - shimla news hindi

बुधवार को हिमाचल कैबिनेट के कई मंत्रियों ने राज्य सचिवालय में अपना कार्यभार संभाल लिया है. दिन भर राज्य सचिवालय में भीड़ लगी रही. (cabinet ministers took charge in Himachal)

cabinet ministers took charge in Himachal secretariat
सुखविंदर सरकार के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 7:13 PM IST

शिमला: सुखविंदर सरकार के अधिकतर कैबिनेट मंत्रियों ने आज यानी बुधवार को कार्यभार संभाला. वरिष्ठ मंत्री धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर ने कार्यभार संभाल लिया है. मंत्रियों के कार्यभार संभालने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. दिन भर राज्य सचिवालय में भीड़ लगी रही.

'कांग्रेस करेगी हर वादा पूरा': कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने जो दस गारंटियां दी हैं उनको पूरा किया जाएगा. सरकार प्राथमिकता तय करेगी और उसके अनुसार लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जनता से किए गए वादों को सरकार पूरा करेगी. इसके लिए आय के साधन बढ़ाए जाएंगे. बागवानी सरकार की प्राथमिकता रहेगी.

मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर साधा निशाना: वहीं, किन्नौर से मंत्री बने जगत सिंह नेगी ने कार्यभार संभालने पर कहा कि जयराम सरकार ने अपने पांच सालों में लोकतंत्र और संविधान का उल्लंघन किया है. पिछली सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के साथ, खासकर किन्नौर के साथ भेदभाव किया. इसका एक उदाहरण प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी का गठन करना है, नियमानुसार इसका चेयरमैन स्थानीय विधायक होता है, लेकिन सरकार ने उनको वायस चेयरमैन और डीसी को चेयरमैन बनाकर विधायक के कामकाज में दिक्कतें पेश कीं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की जयराम सरकार ने लोकतांत्रिक और संविधानिक व्यवस्था को दरनिकार किया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि अब विपक्ष के नेता बनते ही जयराम ठाकुर को संविधान याद आ रहा है. अब वह संविधान की दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र को जिस तरह से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बर्बाद किया है, अब उनको पूरे पांच साल याद दिलाते रहेंगे कि यह लोकतंत्र नियमों के तहत ही चलना है.

सीपीएस संजय अवस्थी सीएम के साथ किए अटैच: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागीय कामकाज देखने के लिए अपने साथ सीपीएस संजय अवस्थी को अटैच किया है. संजय अवस्थी मुख्यमंत्री के साथ पीडब्लयूडी, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनंसपर्क विभाग को देखेंगे. (CPS Sanjay Awasthi attached with CM)

मुख्यमंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों एवं अन्य लोगों ने भेंट की और उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों से भी अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों की मांगों और सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और विश्वास दिलाया कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नए जोश एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. (delegations met CM Sukhu)

ये भी पढ़ें: बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में उतरे लोग, उचिल मुआवजे की मांग

शिमला: सुखविंदर सरकार के अधिकतर कैबिनेट मंत्रियों ने आज यानी बुधवार को कार्यभार संभाला. वरिष्ठ मंत्री धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर ने कार्यभार संभाल लिया है. मंत्रियों के कार्यभार संभालने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. दिन भर राज्य सचिवालय में भीड़ लगी रही.

'कांग्रेस करेगी हर वादा पूरा': कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने जो दस गारंटियां दी हैं उनको पूरा किया जाएगा. सरकार प्राथमिकता तय करेगी और उसके अनुसार लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जनता से किए गए वादों को सरकार पूरा करेगी. इसके लिए आय के साधन बढ़ाए जाएंगे. बागवानी सरकार की प्राथमिकता रहेगी.

मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर साधा निशाना: वहीं, किन्नौर से मंत्री बने जगत सिंह नेगी ने कार्यभार संभालने पर कहा कि जयराम सरकार ने अपने पांच सालों में लोकतंत्र और संविधान का उल्लंघन किया है. पिछली सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के साथ, खासकर किन्नौर के साथ भेदभाव किया. इसका एक उदाहरण प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी का गठन करना है, नियमानुसार इसका चेयरमैन स्थानीय विधायक होता है, लेकिन सरकार ने उनको वायस चेयरमैन और डीसी को चेयरमैन बनाकर विधायक के कामकाज में दिक्कतें पेश कीं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की जयराम सरकार ने लोकतांत्रिक और संविधानिक व्यवस्था को दरनिकार किया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि अब विपक्ष के नेता बनते ही जयराम ठाकुर को संविधान याद आ रहा है. अब वह संविधान की दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र को जिस तरह से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बर्बाद किया है, अब उनको पूरे पांच साल याद दिलाते रहेंगे कि यह लोकतंत्र नियमों के तहत ही चलना है.

सीपीएस संजय अवस्थी सीएम के साथ किए अटैच: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागीय कामकाज देखने के लिए अपने साथ सीपीएस संजय अवस्थी को अटैच किया है. संजय अवस्थी मुख्यमंत्री के साथ पीडब्लयूडी, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनंसपर्क विभाग को देखेंगे. (CPS Sanjay Awasthi attached with CM)

मुख्यमंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों एवं अन्य लोगों ने भेंट की और उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों से भी अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों की मांगों और सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और विश्वास दिलाया कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नए जोश एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. (delegations met CM Sukhu)

ये भी पढ़ें: बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में उतरे लोग, उचिल मुआवजे की मांग

Last Updated : Jan 11, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.