ETV Bharat / state

बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर में कराएगा राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता - Bushehr boxing club

पहाड़ों पर बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने और युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के मक्सद से बुशहर बॉक्सिंग क्लब (Bushehr boxing club) फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने जा रहा (National level boxing competition in Rampur) है, जिसमें देश के नामी बॉक्सर हिस्सा लेंगे.

बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर में कराएगा राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर में कराएगा राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:03 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों तक फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़ी संस्थाएं खेल को बढ़ावा दे रही हैं. इसी मुहिम के तहत बुशहर बॉक्सिंग क्लब (Bushehr boxing club) फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने जा रहा (National level boxing competition in Rampur) है, जिसमें देश के नामी बॉक्सर हिस्सा लेंगे. इसी तरह दत्तात्रेय वॉलीबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से 22 और 23 जनवरी को दत्तनगर में नेशनल सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम का चयन होने जा रहा है. जो प्रतिभावान खिलाड़ी यहां पर चयनित होंगे, वे गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

बुशहर बॉक्सिंग एसोसिएशन व दत्तात्रे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह की खेल गतिविधियों के आयोजन का मकसद युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना है, ताकि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकें. रामपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि आज की स्थिति में युवा नशे की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहा है. वे चाहते हैं कि खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करें ताकि वे खेल को अपने जीवन का अंग बनाकर अपनी ऊर्जा उस में लगा सकें.

उन्होंने कहा कि रामपुर में बॉक्सिंग खिलाड़ी अच्छा परिणाम दे रहे हैं, इसलिए फरवरी महीने में बॉक्सिंग की एक बड़ी प्रतियोगिता करवाई जाएगी. जिसमें देश की 10 बढ़िया बॉक्सिंग टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी विनोद नेगी ने बताया सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो गुवाहाटी में होने जा रही है, उसके लिए हिमाचल टीम के खिलाड़ियों का चयन होना है. इसके लिए 22 व 23 जनवरी को रामपुर के दत्तनगर में चयन प्रक्रिया होगी. टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल के लिए पहुंचने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने व कोचिंग की व्यवस्था दत्तात्रेय स्पोर्ट्स क्लब करेगा.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री का अफसरों को आदेश, 15 दिनों के अंदर अवैध खनन रोकने के लिए बताएं प्लान

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों तक फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़ी संस्थाएं खेल को बढ़ावा दे रही हैं. इसी मुहिम के तहत बुशहर बॉक्सिंग क्लब (Bushehr boxing club) फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने जा रहा (National level boxing competition in Rampur) है, जिसमें देश के नामी बॉक्सर हिस्सा लेंगे. इसी तरह दत्तात्रेय वॉलीबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से 22 और 23 जनवरी को दत्तनगर में नेशनल सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम का चयन होने जा रहा है. जो प्रतिभावान खिलाड़ी यहां पर चयनित होंगे, वे गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

बुशहर बॉक्सिंग एसोसिएशन व दत्तात्रे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह की खेल गतिविधियों के आयोजन का मकसद युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना है, ताकि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकें. रामपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि आज की स्थिति में युवा नशे की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहा है. वे चाहते हैं कि खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करें ताकि वे खेल को अपने जीवन का अंग बनाकर अपनी ऊर्जा उस में लगा सकें.

उन्होंने कहा कि रामपुर में बॉक्सिंग खिलाड़ी अच्छा परिणाम दे रहे हैं, इसलिए फरवरी महीने में बॉक्सिंग की एक बड़ी प्रतियोगिता करवाई जाएगी. जिसमें देश की 10 बढ़िया बॉक्सिंग टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी विनोद नेगी ने बताया सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो गुवाहाटी में होने जा रही है, उसके लिए हिमाचल टीम के खिलाड़ियों का चयन होना है. इसके लिए 22 व 23 जनवरी को रामपुर के दत्तनगर में चयन प्रक्रिया होगी. टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल के लिए पहुंचने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने व कोचिंग की व्यवस्था दत्तात्रेय स्पोर्ट्स क्लब करेगा.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री का अफसरों को आदेश, 15 दिनों के अंदर अवैध खनन रोकने के लिए बताएं प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.