ETV Bharat / state

शोघी में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 18 घायल

शोघी में एचआरटीसी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शोघी और आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार जारी है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:57 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के शोघी में एचआरटीसी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शोघी व आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार जारी है. हालांकि इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया.

शोघी में सोनु बंगला के नजदीक एचआरटीसी की बस शोघी से होती हुई शिमला जा रही थी, उसी समय शिमला से सोलन की तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई. इसमें 18 सवारियों को गहरी चोटें आई हैं. घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस में सीएचसी शोघी पहुंचाया गया.

18 लोग घायल, जानी नुकसान नहीं

बस व ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों में किशोर गांव भरारी (51), सीमा गांव खमाना (37), अशोक गांव कोट (34), चेतराम गांव भाड़ (78), पारस गांव कोट (32), रीता गांव रघांव (21), अनीता गांव पबाड़ (22), हरीश गांव भाड़ (40), डी.डी कश्यप गांव सलाणा (67), देव किरन गांव कोट (34), विधया दत्त गांव कणेहची (55), संजय कांगड़ा (42), सतपाल गांव भरोग (46), मदन शोघी (58 वर्ष), सुरेश गांव सैंज (34) घायल हो गए है.

पासिंग के लिए खड़ी गाडियों के कारण हो रहे हादसे

सुचना मिलते ही पुलिस चौकी शोघी के एएसआई देवराज व उनकी टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई में जुटी है. वहीं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने घायलों को हालचाल पूछा व आईजीएमसी व शोघी के डॉक्टरों को इलाज के लिए सभी सुविधाएं जल्द मुहैया करवाने निर्देश दिए.

वहीं पूर्व प्रधान थड़ी पंचायत आशा कश्यप, प्रधान नरेंद्र शर्मा, शोघी की नई बनी पंचायत की प्रधान पार्वति वर्मा, उप प्रधान इंद्र सिंह आदि ने कहा कि यह पासिंग के लिए खड़ी गाडियों के कारण कई बार जाम लगता है और कई बार घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि यहां सडक के किनारे पासिंग के लिए गाडियां खड़ी न की जाएं. किसी अन्य स्थान पर पासिंग का इंतजाम किया जाए, ताकि दुर्घटनाएं व जाम से लोगों निजात मिले और दोबरा ऐसी घटनाएं न हो.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन हो रही थी दुर्लभ जानवर पेंगोलिन के स्केल्स की ऑनलाइन तस्करी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शिमला: राजधानी शिमला के शोघी में एचआरटीसी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शोघी व आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार जारी है. हालांकि इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया.

शोघी में सोनु बंगला के नजदीक एचआरटीसी की बस शोघी से होती हुई शिमला जा रही थी, उसी समय शिमला से सोलन की तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई. इसमें 18 सवारियों को गहरी चोटें आई हैं. घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस में सीएचसी शोघी पहुंचाया गया.

18 लोग घायल, जानी नुकसान नहीं

बस व ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों में किशोर गांव भरारी (51), सीमा गांव खमाना (37), अशोक गांव कोट (34), चेतराम गांव भाड़ (78), पारस गांव कोट (32), रीता गांव रघांव (21), अनीता गांव पबाड़ (22), हरीश गांव भाड़ (40), डी.डी कश्यप गांव सलाणा (67), देव किरन गांव कोट (34), विधया दत्त गांव कणेहची (55), संजय कांगड़ा (42), सतपाल गांव भरोग (46), मदन शोघी (58 वर्ष), सुरेश गांव सैंज (34) घायल हो गए है.

पासिंग के लिए खड़ी गाडियों के कारण हो रहे हादसे

सुचना मिलते ही पुलिस चौकी शोघी के एएसआई देवराज व उनकी टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई में जुटी है. वहीं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने घायलों को हालचाल पूछा व आईजीएमसी व शोघी के डॉक्टरों को इलाज के लिए सभी सुविधाएं जल्द मुहैया करवाने निर्देश दिए.

वहीं पूर्व प्रधान थड़ी पंचायत आशा कश्यप, प्रधान नरेंद्र शर्मा, शोघी की नई बनी पंचायत की प्रधान पार्वति वर्मा, उप प्रधान इंद्र सिंह आदि ने कहा कि यह पासिंग के लिए खड़ी गाडियों के कारण कई बार जाम लगता है और कई बार घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि यहां सडक के किनारे पासिंग के लिए गाडियां खड़ी न की जाएं. किसी अन्य स्थान पर पासिंग का इंतजाम किया जाए, ताकि दुर्घटनाएं व जाम से लोगों निजात मिले और दोबरा ऐसी घटनाएं न हो.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन हो रही थी दुर्लभ जानवर पेंगोलिन के स्केल्स की ऑनलाइन तस्करी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.