ठियोग: उपमंडल के देवगढ़ पंचायत के अंतर्गत कुफर बगहार में बस खाई में गिर (bus accident in theog) गई. बस में कुल 14 लोग सवार थे. गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. घायलों को ठियोग अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बस जराई से शिमला की ओर जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक बस 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा जमीन के धंसने से होना बताया जा रहा है. बस का नंबर एचपी 03 B 6053 है.
कंडक्टर को आई ज्यादा चोटें: जानकारी के मुताबिक बस धंसने की वजह सड़क किनारे नमी होना बताया जा रहा है. प्रत्यशदर्शी के मुताबिक बस ने पलटी मारी और धंस गई. बस में सवार लोगों को चोटें आई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बस में कंडक्टर का पैर फस गया,जिस कारण उन्हें ज्यादा चोटें आई. बता दें कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई. बता दें कि हिमाचल में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहने की बात मौसम विभाग ने कही है.
हर साल 1200 शिकार: हिमाचल प्रदेश में हर साल 1200 से अधिक लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं. अगस्त 2015 से दिसंबर 2021 तक की अवधि में हिमाचल प्रदेश में 18327 हादसे सामने आए. इस दौरान 7320 बेशकीमती जीवन हादसों की भेंट चढ़ गए. यही नहीं, इस अवधि में 30,605 लोग घायल भी हुए. यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं. हिमाचल प्रदेश में हर साल औसतन 3 हजार सड़क हादसे होते हैं.
ये भी पढ़ें : जान हथेली पर रखकर सफर: किन्नौर के ठंगी नाले में दूसरे दिन भी आई,बाढ़, कुनोचारंग - लंबर रोड बंद