शिमला: राजधानी शिमला में दिवाली की रात आतिशबाजी के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं. घायलों में बड़े और बच्चे दोनों शामिल हैं. यह मामले आइजीएमसी में संजौली और छोटा शिमला से आए है.
वहीं, रिपन में भी पटाखों से जलने के मामले आए हैं, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इनमें से ज्यादातर घटनाएं हाथ में पटाखे जलाने से हुई, जिससे लोगों के हाथ और मुंह जल गया.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि दीवाली की रात 8 मामले बर्न के आये है जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं, एक नौ साल का बच्चा आईजीएमसी में उपचाराधीन है.