शिमला: कोरोना की वजह से शिक्षा का क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोरोना की वजह से शिमला स्थित यूआईआईटी से बी-टेक करने वाले छात्रों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. बी-टेक कर रहे इन विद्यार्थियों की सातवें सेमेस्टर की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है.
प्रदेश के बाहर एम-टेक के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. सेमेस्टर परीक्षा पूरी न होने की वजह से विद्यार्थी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
अन्य विश्वविद्यालयों में आवेदन पर असमंजस
यूआईआईटी के विद्यार्थियों की आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, लेकिन अब तक सातवें सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकी है. ऐसे में विद्यार्थियों की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है. कोरोना की इस असाधारण स्थिति में विद्यार्थी अन्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा फॉर्म भरने का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.
अब तक नहीं मिले जॉब ऑफर
अधिकतर बी-टेक कर रहे विद्यार्थियों को आखिरी साल में विभिन्न कंपनी की ओर से जॉब ऑफर दिए जाते हैं, लेकिन आखिर सेमेस्टर में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कोरोना की वजह से अब तक कंपनी की ओर से कोई जॉब ऑफर भी नहीं मिले हैं. ऐसे में इन विद्यार्थियों के मन में भविष्य को लेकर चिंता है.
जुलाई में हो सकती है परीक्षा
यूआईआईटी के निदेशक प्रोफेसर पी.एल. शर्मा ने बताया कि बी-टेक कर रहे परीक्षा जुलाई में आयोजित करवाई जाएगी. प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झंडी के समर्थन में उतरे MLA विक्रमादित्य सिंह, बोले: मामले को ज्यादा तूल न दें