शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. होटलों में पर्यटक एडवांस बुकिंग करवा रहे है. वहीं, शिमला आने के लिए पर्यटकों का ट्रेन से आने के लिए रुझान भी बढ़ गया है. शिमला आने वाली सभी ट्रेन में एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
31 दिसंबर तक बुक विस्टाडोम
विस्टाडोम और हॉलिडे स्पेशल 31 दिसंबर तक पूरी तरह से बुक है. रेलवे की ओर से पर्यटक सीजन को देखते हुए बीते सप्ताह विस्टाडोम एक्सप्रेस भी हर रोज बुक हो कर आ रही है. 31 दिसंबर तक विस्टाडोम मे कोई भी सीट खाली नहीं है. यही नहीं हॉलिडे स्पेशल 31 दिसंबर तक पूरी तरह से बुक है.
पर्यटक दिखा रहे रुचि
शिमला रेवले स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने कहा कि विस्टाडोम कोच में काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. दो दिन से विस्टाडोम पूरी तरह से फूल आ रही है. शिमला-कालका ट्रेक पर फिलहाल दो गाड़ियां ही चलाई जा रही है, जोकि पूरी तरह से फूल आ रही है. विस्टाडोम 31 दिसंबर तक बुक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पर्यटक शिमला-कालका ट्रैक पर सफर करने में काफी रुचि दिखा रहे है.
पारदर्शी छत वाली हिमदर्शन विस्टाडोम एक्सप्रेस
बता दें कि कालका-शिमला रेल मार्ग पर कोरोना के बाद हॉलीडे स्पेशल एक ही ट्रेन चलाई जा रही थी. वहीं, सैलानी प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सके इसके लिए रेलवे ने बीते 16 दिसंबर से पारदर्शी छत वाली हिमदर्शन विस्टाडोम एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था. हालांकि शुरू में ज्यादा रुझान नहीं मिल रहा था, लेकिन अब ये ट्रैन पूरी तरह से फूल आ रही है.