शिमलाः बीजेपी प्रदेश की कार्यसमिति बैठक 17, 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में होगी. पहली बैठक 17 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर होगा.
प्रशिक्षण शिविर के बाद शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी बैठक होगी, 18 और 19 फरवरी को कार्यसमिति की बैठक होगी. यह बैठक 19 फरवरी दोपहर 2 बजे तक चलेगी.
वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद रहेंगें.
केंद्रीय नेताओं में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और केंद्र का शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रह सकता है. कार्यसमिति में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और भाजपा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में रूप रेखा तय की जाएगी.
निगम चुनाव पर होगी चर्चा
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों के बारे में भी अच्छा प्रदर्शन रहे इसके लिए चर्चा की जाएगी. उन्होंने सभी मोर्चों का वृत्त भी लिया और कहा कि सभी मोर्चों की नियमित बैठक तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में आईटी का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. भाजपा खुद को आईटी में अब और ज्यादा सुदृढ़ करेगा.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी किसान मोर्चा: राकेश शर्मा