रामपुर: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ननखड़ी जोन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नींव रखने वाले मोहन लाल खूंद का जन्म दिन पर उन्हें याद किया गया. इस दौरान श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.
जानकारी के मुताबिक रामपुर में भाजपा संगठन की नींव मोहन लाल खूंद ने रखी थी. सभी कार्यकर्ताओं ने पहले पुष्पांजलि अर्पित की. मोहन लाल खूंद का जन्म ननखड़ी के अड्डू गावं में 30 जून 1950 को हुआ था.
इस दौरान जिला महासू महामंत्री शशिभूषण श्याम, पंचायत समिति चेयरमैन सुरजीत ठाकुर, ननखड़ी जोन भाजपा के प्रभारी वरिष्ठ सदस्य लाल चंद, किसान मोर्चा जिला महासू के पूर्व पदाधिकारी एवं स्वर्गीय मोहन खूंद के कनिष्ठ भाई वरिष्ठ भाजपा सदस्य कुलबीर खूंद ने मोहन लाल खूंद के बारे में प्रकाश डाला.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र के लिए किए गए कामों को याद किया. कार्यकर्ताओं ने कहा उन्होंने लोगों का हमेशा भला किया साथ विकास के लिए काम किया. जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते करीब 50 लोग मौजूद रहे. इस दौरान उनकी याद में परिसर बनाने का फैसला लिया गया.
इस अवसर पर बालक राम, संतोष मेहता , हरदयाल खूंद, ज्ञान मेहता, वीर मेहता, रोशन लाल ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, ईश्वर लाल खुन्द, जिला महासू महामंत्री शशि भूषण श्याम, पंचायत समिति अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, जोन प्रभारी लाल चंद, पूर्व पदाधिकारी किसान मोर्चा जिला महासू कुलबीर खुन्द, खेलकूद प्रकोष्ठ संयोजक जिला महासू पिंकू खूंद, पूर्व महामंत्री शेर सिंह खुंद बलदेव ठाकुर, वीर सिंह खूंद, संत लाल खुन्द,गंगा राम खूंद, हरी सिंह, मनोज ठाकुर, सुधीर ठाकुर, सुरेंद्र मेहता, सोहन सिंह खूंद आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : प्रदेश सरकार ने बढ़ाई हिमकेयर योजना में पंजीकरण और नवीनीकरण की तारीख