रामपुर/शिमला: विश्व भर में कोरोना महामारी फैली हुई है. देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लाखों में पहुंच चुका है. आए दिन मरीजों की संख्या देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संकट जैसी महामारी से बचाव के लिए रामपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने हवन करवाया.
जिला के रामपुर भद्राश में महामारी से बचाव के लिए बीजेपी महिला मोर्चा ने यह हवन करवाया. बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष बिशना भंडारी की मौजूदगी में इस हवन में पूर्ण आहुति डाली गई. साथ ही इस महामारी को जल्द खत्म करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई.
बीजेपी महिलाओं ने रामपुर में सात दिनों तक गायत्री मंत्र का जाप करवाया. साथ ही मंगलवार को हवन कर पूर्ण आहुति डाली गई. इस हवन में भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष बिशना भंडारी की मौजूदगी में इस हवन में पूर्ण आहुति डाली गई. भंडारी ने बताया कि बीते लगभग तीन माह से भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना महामारी का फैली हुई है .
उन्होंने कहा कि विश्व शांति और कल्याण के लिए गायत्री मंत्र का जाप बीते सात दिनों तक किया गया और मंगलवार को हवन कर पूर्ण आहुति डाली गई. इस हवन में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष उषा मेहता ने पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की.
इस हवन में आशा कटवाल मंडल सचिव, बिना परमार उपाध्यक्षा महिला मोर्चा, बिना नेगी प्रधान दतनगर, किरण मेहता प्रधान थैली-चक्टी, पुष्पा देवी, शीला धीमान, गुड्डी , रीता जोशी, संधिरा, आशा, वर्षा, रीता देवी व अनिता लक्टू के अलावा अन्य महिला सदस्य मौजूद रही.
ये भी पढ़ें : शासन प्रशासन के विकास के दावे हवा-हवाई, झोंपड़ी में रह रहा परिवार