ETV Bharat / state

राकेश सिंघा पर बीजेपी महासू अध्यक्ष ने लगाया राजनीति करने का आरोप - राकेश सिंघा न्यूज

बीजेपी महासू अध्यक्ष ने ठियोग विधायक राकेश सिंघा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ठियोग की जनता को छोड़ राकेश सिंघा को शिमला में कश्मीर के मजदूरों की चिंता थी. उन्होंने कहा कि केवल राजनीति करने से समस्या का समाधान नहीं होगा.

BJP Mahasu president Ajay Shyam
बीजेपी महासू अध्यक्ष अजय श्याम
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:16 PM IST

ठियोग/शिमला: ठियोग विधायक राकेश सिंघा के सरकार पर उठाए गए सवाल और शिमला में दिए गए धरने को बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित करार दिया है. बीजेपी के महासू अध्यक्ष अजय श्याम ने राकेश सिंघा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ठियोग की जनता को छोड़ शिमला में कश्मीर के मजदूरों की चिंता थी. उन्होंने कहा कि ठियोग के विधायक होने के नाते उन्हें ठियोग के लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना बीमारी से बचाव के तौर तरीकों पर काम करना चाहिए था.

अजय श्याम ने कहा कि राकेश सिंघा और उनकी पार्टी केवल धरना देना जानती है. विधायक राकेश सिंघा सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को मुद्दा बनाते हैं. इसके बाद उसे अपनी जीत समझ कर लोगों को गुमराह करते हैं. बीजेपी महासू अध्यक्ष ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापिस लाने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. इस पर राकेश सिंघा ने सवाल इसलिये किए, ताकि लोगों को लगे कि इनके गतिरोध पर सरकार ने ये सब किया है, लेकिन उनकी ये चाल नहीं चलेगी.

वीडियो.

अजय श्याम ने कहा कि सरकार अपने दम पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि विधायक राकेश सिंघा मुद्दे और विरोध प्रदर्शन छोड़ सरकार को अपनी राय दे जिससे इस बीमारी से बचा जा सके साथ ही बीजेपी महासू अध्यक्ष ने राकेश सिंघा के शराब पर दिए बयान को लेकर कहा कि किसी व्यक्ति के ठियोग में जहर खाने पर वे विधायक राकेश सिंघा पर मामला दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें: संकट के समय मदद कर रहा डाक विभाग, शिमला में 780 लोगों को बांटी एसेंशियल आइटम्स

ठियोग/शिमला: ठियोग विधायक राकेश सिंघा के सरकार पर उठाए गए सवाल और शिमला में दिए गए धरने को बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित करार दिया है. बीजेपी के महासू अध्यक्ष अजय श्याम ने राकेश सिंघा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ठियोग की जनता को छोड़ शिमला में कश्मीर के मजदूरों की चिंता थी. उन्होंने कहा कि ठियोग के विधायक होने के नाते उन्हें ठियोग के लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना बीमारी से बचाव के तौर तरीकों पर काम करना चाहिए था.

अजय श्याम ने कहा कि राकेश सिंघा और उनकी पार्टी केवल धरना देना जानती है. विधायक राकेश सिंघा सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को मुद्दा बनाते हैं. इसके बाद उसे अपनी जीत समझ कर लोगों को गुमराह करते हैं. बीजेपी महासू अध्यक्ष ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापिस लाने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. इस पर राकेश सिंघा ने सवाल इसलिये किए, ताकि लोगों को लगे कि इनके गतिरोध पर सरकार ने ये सब किया है, लेकिन उनकी ये चाल नहीं चलेगी.

वीडियो.

अजय श्याम ने कहा कि सरकार अपने दम पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि विधायक राकेश सिंघा मुद्दे और विरोध प्रदर्शन छोड़ सरकार को अपनी राय दे जिससे इस बीमारी से बचा जा सके साथ ही बीजेपी महासू अध्यक्ष ने राकेश सिंघा के शराब पर दिए बयान को लेकर कहा कि किसी व्यक्ति के ठियोग में जहर खाने पर वे विधायक राकेश सिंघा पर मामला दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें: संकट के समय मदद कर रहा डाक विभाग, शिमला में 780 लोगों को बांटी एसेंशियल आइटम्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.