शिमलाः संवेदनाओं की तरलता पीड़ित मानवता की ओर बहती रहे, इसके लिए हिमाचल विधानसभा में शुक्रवार को एक सराहनीय प्रयास सामने आया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सभी मंत्रियों, विधायकों से सीएम रिलीफ फंड में उदारता से अंशदान की अपील की.
मुख्यमंत्री की अपील पर कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल और विधायक होशियार सिंह ने तुरंत एक-एक लाख रुपए का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा.
देहरा के विधायक होशियार सिंह ने सदन में ही सीएम की सीट के पास जाकर उन्हें ये चेक अंशदान के तौर पर सौंपा. वहीं, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने सदन में भोजन अवकाश के दौरान अपने कक्ष में जाकर एक लाख रुपए का चेक काटा और बाद में सीएम रिलीफ फंड के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा.
ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अपील पर उन्होंने अंशदान के रूप में एक लाख रुपए देने का फैसला किया है. राजीव सैजल ने बताया कि एक लाख रुपए का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा जाएगा.
ये भी पढे़ंः आपके के लिए बेकार हो चुकी चीज...किसी के लिए हो सकती है अनमोल, यहां करें दान
सैजल मंत्री ने कहा कि राहत कोष से प्रदेश की साधनहीन जनता को मदद दी जाती है। इस नेक काम में सभी को आगे बढकर अंशदान देना चाहिए. समाज सेवा के लिए पहचान रखने वाले देहरा के विधायक होशियार सिंह ने बताया कि सीएम रिलीफ फंड के जरिए प्रदेश भर के जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती है.
उनके विधानसभा क्षेत्र में उक्त फंड से कई लोगों की मदद हुई है. ऐसे में जनता का प्रतिनिधि होने के नाते विधायक का भी फर्ज बनता है कि वो सीएम रिलीफ फंड में योगदान करे.
होशियार सिंह ने बताया कि उन्होंने सदन के भीतर ही सीएम के समक्ष जाकर उन्हें एक लाख रुपए का चैक सौंपा. विधायक होशियार सिंह देहरा विधानसभा में गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद करते हैं. बहुत से गरीब परिवारों की बेटियों के उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाएं हैं और उनमें अपनी तरफ से नियमित रूप से पैसे जमा करवाते हैं.
ये भी पढ़ेंः आनी में तूफान ने मचाया कहर, कई घरों की छतें उड़ी