ठियोग: हिमाचल से बीजेपी प्रत्याशी इंदु गोस्वामी का राज्यसभा जाना लगभग तय है. भाजपा जिला महासु के अध्यक्ष अजय श्याम, भाजपा मंडल ठियोग कुमारसैन के महामंत्री कमलेश शर्मा, जिला महासु आईटी विभाग के संयोजक राम कृष्ण मदराडी, नरेन्द्र ठाकुर विधि प्रकोष्ठ एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने इंदु गोस्वामी को राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बधाई दी.
भाजपा जिला महासु के अध्यक्ष अजय श्याम ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि इन्दु गोस्वामी आने वाले समय में अपनी सक्रिय भूमिका राज्यसभा में निभाएंगी और हिमाचल की आवाज प्रमुखता से उठाएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव महिला हितैषी रही है.
हिमाचल में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व का फैसला सूबे के लिए गर्व की बात है. इससे प्रदेश की महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और महिलाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने में सहयोग मिलेगा. इस दौरान अजय श्याम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का भी आभार जताया.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में परीक्षा सेंटर से लापता शिक्षक मामले में विभाग सख्त, मांगी रिपोर्ट