ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता भले ही दिल्ली की दौड़ लगा लें, सरकार बीजेपी ही बनाएगीः सुरेश भारद्वाज - himachal election 2022

हिमाचल में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. उससे पहले हिमाचल कांग्रेस ने नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेसी कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन हिमाचल में सरकार बीजेपी की ही बनेगी. (himachal election 2022) (Suresh Bhardwaj)

himachal election 2022
कांग्रेस नेता भले ही दिल्ली की दौड़ लगा दें
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 4:37 PM IST

शिमला: कांग्रेस में सरकार बनाने के लिए इसके नेताओं की दिल्ली दौड़ लगी है. कांग्रेस नेता दिल्ली में पार्टी हाईकमान के समक्ष हाजिरी लगाकर हिमाचल में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसके विपरीत भाजपा में वैसी सक्रियता और हलचल नजर नहीं आ रही. कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ पर भाजपा नेता तंज कस रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस में भले हलचल दिख रही है लेकिन सरकार तो भाजपा ही हिमाचल में बनाएगी. (himachal election 2022) (BJP leader Suresh Bhardwaj)

सुरेश भारद्वाज ने दावा किया है कि हिमाचल में सरकार भाजपा ही बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिजूल की हलचल कर रही है. इसके नेता दिल्ली की दौड़ लगाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न देश और न ही हिमाचल में इसके पास कोई नेतृत्व है. हिमाचल में कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. केंद्र में भी यही हालात है, जहां नेतृत्व बिखरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर गांधी परिवार के सदस्यों के पास जाकर अपनी लगा रहे हैं.

वीडियो.

कांग्रेस नेता दिल्ली में कर रहे प्रचार: सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल में चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसलिए हिमाचल भाजपा में ऐसी कोई हलचल नहीं दिख रही. भाजपा ने चुनावों में अपना काम कर लिया है. अब हिमचाल भाजपा के नेता दिल्ली में नगर निगम चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कि 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे और वह फिर से हिमाचल में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- तंबू गाड़कर EVM की पहरेदारी कर रही कांग्रेस, बोले राजेंद्र राणा- BJP पर हमें नहीं भरोसा

शिमला: कांग्रेस में सरकार बनाने के लिए इसके नेताओं की दिल्ली दौड़ लगी है. कांग्रेस नेता दिल्ली में पार्टी हाईकमान के समक्ष हाजिरी लगाकर हिमाचल में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसके विपरीत भाजपा में वैसी सक्रियता और हलचल नजर नहीं आ रही. कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ पर भाजपा नेता तंज कस रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस में भले हलचल दिख रही है लेकिन सरकार तो भाजपा ही हिमाचल में बनाएगी. (himachal election 2022) (BJP leader Suresh Bhardwaj)

सुरेश भारद्वाज ने दावा किया है कि हिमाचल में सरकार भाजपा ही बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिजूल की हलचल कर रही है. इसके नेता दिल्ली की दौड़ लगाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न देश और न ही हिमाचल में इसके पास कोई नेतृत्व है. हिमाचल में कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. केंद्र में भी यही हालात है, जहां नेतृत्व बिखरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर गांधी परिवार के सदस्यों के पास जाकर अपनी लगा रहे हैं.

वीडियो.

कांग्रेस नेता दिल्ली में कर रहे प्रचार: सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल में चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसलिए हिमाचल भाजपा में ऐसी कोई हलचल नहीं दिख रही. भाजपा ने चुनावों में अपना काम कर लिया है. अब हिमचाल भाजपा के नेता दिल्ली में नगर निगम चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कि 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे और वह फिर से हिमाचल में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- तंबू गाड़कर EVM की पहरेदारी कर रही कांग्रेस, बोले राजेंद्र राणा- BJP पर हमें नहीं भरोसा

Last Updated : Nov 30, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.