शिमला: कांग्रेस द्वारा भारत में चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा आज पंजाब से हिमाचल पहुंची. ऐसे में यात्रा को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र तो भारत तोड़ो का है, पर वह भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं. जब से भारत का निर्माण हुआ है तब से कांग्रेस के नेताओं ने केवल भारत को तोड़ने की नीति बनाई है. उन्होंने कहा की 1948 में ही कांग्रेस के नेताओं ने घोटालों की माला पिरोना शुरू कर दी थी.
1948 में जीप घोटाला हुआ, स्वतंत्र भारत में भ्रष्टाचार का पहला मामला सामने आया. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मित्र वीके मेनन ने भारतीय सेना के लिए दोयम दर्जे की जीप खरीदी. इन खरीदी गई जीपों को रक्षा मंत्रालय ने अमान्य बताया. 1955 में नेहरू ने मेनन के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच बंद कर और 1957 में मेनन को देश का रक्षा मंत्री बनाया. परिणाम स्वरूप 1962 में अपरिपक्व फैसलों के कारण भारत को युद्ध में चीन से हार का सामना करना पड़ा.
सुरेश कश्यप ने कहा की 1986 का बोफोर्स घोटाला, 2010 का कॉमनवेल्थ घोटाला और 2012 का कोयला घोटाला आज भी याद किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय के घोटालों की पटकथा कभी समाप्त नहीं हो सकती. 1986 में भारत ने 400 तोपों की खरीद के लिए 1437 करोड़ के सौदा पर हस्ताक्षर किए. 1987 में कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इसके उपरांत 1990 में सीबीआई ने ओत्तावियो क्वात्रोची के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in HP: बीजेपी और RSS पर राहुल का वार... डर, नफरत और हिंसा वाली विचारधारा के खिलाफ है यात्रा
1993 में कांग्रेस सरकार ने क्वात्रोची को भारत से भागने दिया. 1999 सीबीआई ने चार्जशीट दायर की जिसमें कहा गया कि क्वात्रोची ने 7 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत ली. इसी साल में कांग्रेस सरकार ने अधिकारिक तौर पर विदेशी सरकारों से उसके बैंक खाते पर लेनदेन को लेकर लगी रोक हटाने को कहा. कश्यप ने कहा कि निरंतर कांग्रेस सरकारों ने देश को तोड़ने का काम किया है. चाहे वह आतंकवादियों को संरक्षण हो, देश के विभिन्न हिस्सों को उनका अधिकार ना देना हो, आपातकाल लगाना हो या अपनी बात मनवाने के लिए सरकार का दुरुपयोग करना हो. कांग्रेस पार्टी चाहे देश में जितनी मर्जी भारत जोड़ो यात्रा निकाल ले पर जनता असलियत जानती है, वह कांग्रेस को केंद्र में कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Himachal: राहुल गांधी ने जिस शिव मंदिर में पूजा की, दिलचस्प है उसका रहस्य