शिमला:बीजेपी शासित शिमला नगर निगम के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. बीजेपी के महापौर और उप-महापौर अपने कार्यकाल को उपलब्धि भरा बता रहे हैं. महापौर जहां शहर में लोगों को पार्किंग की समस्या से छुटकारा दिलाने की बात कर रही हैं, वहीं उप-महापौर शहर में सालों से पानी की किल्लत को दूर करने की बात कह रहे हैं.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल का कहना है कि बीजेपी शासित निगम में पिछले तीन सालों में सभी वार्डों में विकास के कार्य करने का प्रयास किया गया है. शहर में हर वार्ड में पार्किंग के निर्माण के साथ पार्क बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या थी लोगों को सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही थी, लेकिन अब शहर में जगह-जगह पार्किंग बना ली गई हैं. वहीं, कुछ वार्डों में पार्किंग निर्माण का काम चल रहा है. .
मेयर ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को शहर में पार्किंग की समस्या नहीं होगी. इसके अलावा शहर में पार्क बनाए जा रहे हैं और पैदल पथ का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन सालों में निगम ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की है.
वहीं, नगर निगम के उप महापौर शैलेन्द्र चौहान ने कहा कि पहली बार बीजेपी शिमला नगर निगम में सत्ता में आई है. उन्होंने कहा बीजेपी के तीन साल के कार्यकाल में जो भी विकास के कार्य हुए हैं वो पहले कभी नहीं हुए हैं. शहर में पिछले कई सालों से पानी की समस्या थी, लेकिन बीते दो साल से शहरवासियों को पर्याप्त पानी की सप्लाई मिल रही है.