शिमला: भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मंगलवार को दावा किया कि भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. (Randhir Sharma on Congress)
रणधीर शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस के नेताओं को पता है कि उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा और इसलिए वे ईवीएम और खरीद-फरोख्त की बात कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जब से देश में चुनाव के लिए के लिए ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है, तब से कांग्रेस जब भी हारती है तो उसके नेता ईवीएम को ही दोष देते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के विधायकों की जरूरत नहीं है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुआ था और मतगणना 8 दिसंबर को है.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना PoK को वापस लेने के लिए तैयार, बस आदेश का इंतजार: लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी