शिमला: बीजेपी ने संसदीय क्षेत्र प्रभारियों तथा संसदीय क्षेत्र पालकों की नियुक्ति की है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज संसदीय क्षेत्र प्रभारियों तथा संसदीय क्षेत्र पालकों की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारियों में राकेश जम्वाल (प्रदेश महामंत्री) को मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
वहीं, त्रिलोक जम्वाल (प्रदेश महामंत्री) को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, त्रिलोक कपूर (प्रदेश महामंत्री) को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र और पुरषोतम गुलेरिया (प्रदेश उपाध्यक्ष) को शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
संसदीय क्षेत्र पालकों में रामस्वरूप शर्मा (सांसद) को मंडी संसदीय क्षेत्र, सतपाल सिंह सत्ती (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, विक्रम सिंह ठाकुर (उद्योग मंत्री) को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र और डॉ. राजीव सहजल (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री) को शिमला संसदीय क्षेत्र का पालक नियुक्त किया गया है.
ये भी पढे़ं: तेजधार हथियार से व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने अरोपी को किया गिरफ्तार