शिमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हिमाचल में थी. कड़ाके की सर्दी में हिमाचल कांग्रेस के यंग मिनिस्टर, सभी एमएलए व नौजवान कार्यकर्ता गर्म कपड़ों में लिपटे रहे, लेकिन राहुल गांधी अपनी चिर-परिचित व्हाइट टी-शर्ट में चलते रहे. हिमाचल में कुल 23 किलोमीटर यात्रा हुई. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, सभी कैबिनेट मंत्री, एमएलए व कांग्रेस के केंद्रीय नेता यात्रा में शामिल हुए. राहुल गांधी को हिमाचल कांग्रेस की तरफ से गर्म शॉल भेंट की गई, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लपेटा. राहुल गांधी ने पूरी यात्रा हमेशा की तरह सफेद टी-शर्ट में की. यात्रा के दौरान लोग ये चर्चा करते रहे कि दांत किटकिटाने वाली सर्दी में भी राहुल गांधी केवल एक टी-शर्ट में कैसे चल रहे हैं.
यात्रा के दौरान कांग्रेस के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिम जाते हैं, वे सेहत को लेकर खूब कांशियस रहते हैं, लेकिन उन्होंने भी यात्रा के दौरान गर्म लोअर पहना था. साथ ही बंद गले की गर्म जैकेट पहन रखी थी. वे राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, लेकिन उन्होंने भी सर्दी के मारे गर्म कपड़े पहनने को ही तरजीह दी. सीएम सुखविंदर सिंह भी गर्म कपड़ों से लदे हुए थे. उन्होंने गले में मफलर पहना हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी गर्म सूट के साथ गर्म जैकेट पहनी हुई थी. उन्होंने शॉल भी ली हुई थी. डिप्टी सीएम मुकेश भी गर्म कपड़ों में थे. इसी प्रकार कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता भी सर्दी के डर के मारे गर्म कपड़ों में थे, लेकिन राहुल गांधी केवल टी-शर्ट पहने हुए पूरी यात्रा कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने इस संदर्भ में पूछे गए सवाल में कहा था कि सर्दी से डर केवल मन में होता है. वे सर्दी से नहीं डरते. हिमाचल में पहले भारत जोड़ो यात्रा केवल राज्य की बाउंड्री को छूकर निकलनी थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह के अनुरोध पर इसे री-शेड्यूल किया गया. राहुल गांधी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ की और कहा कि वे जनता की सुनते हैं इसलिए लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Himachal: BJP और RSS पर बरसे राहुल गांधी, बोले: दोनों फैला रहे हिंसा और डर