शिमला: कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, राजनीतिक, धार्मिक, अकादमिक, बड़े स्तर पर पारिवारिक समारोह और किसी भी उद्देश्य से ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र होने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह प्रतिबंध हिमाचल प्रदेश महामारी रोग (कोवीड-19) नियम 2020 के अंतर्गत लगाया गया है, ताकि कोरोना वायरस से रोकथाम हो सके और इसका संक्रमण न फैले. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध आगामी आदेशों तक जारी रहेगा.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. उत्तराखंड में भी कोरोना के एक मामले की पुष्टि होने के साथ 112 केस कन्फर्म हो गए हैं. जिसमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ: हमीरपुर कोर्ट में कामकाज बंद, बड़े कार्यक्रम भी स्थगित