बद्दी: पुलिस ने देसी कट्टे की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी मिला. आरोपी कट्टे के दम पर गरीब लोगों और कामगारों से उनके मोबाइल फोन और पैसे लूट लेते थे.
वहीं, पुलिस को शक है कि शहर में बीते माह एक सब्जी विक्रेता से 22 हजार की नकदी और मोबाइल छीनने के मामले में भी यही लोग शामिल रहे हैं. सब्जी विक्रेता से लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद से यह लुटेरों का गिरोह जिला पुलिस की रडार पर था.
शातिरों को रिमांड लेगी पुलिस
इन शातिर लुटेरों की पहचान उत्तम कुमार निवासी जिला सीतापुर, सोनू पांडे निवासी गांव मंजोश जिला जामोई, हर्षदीप निवासी गांव कोठी तहसील सरकाघाट, जिला मंडी व सन्नी कुमार निवासी गांव चामथा, जिला समस्तीपुर के तौर पर की गई. इन चारों शातिरों ने देसी कट्टे की नोक पर मोबाइल, स्नेचिंग व बाइक चोरी की लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया.
डीएसपी नवदीप सिंह ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन शातिरों के हवाले से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान चारों से और वारदातें सामने आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:धर्मशाला टी के दाम गिरे, कम बारिश से बिजनेस पर पड़ी मार