शिमलाः हिमाचल इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि सुक्खू ने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए इंटक के समानांतर एक अलग से कार्यकारिणी का गठन कर उसे इंटक का नाम दिया था, जबकि उस कार्यकारिणी की न तो कांग्रेस पार्टी से और न ही 148 ट्रेड यूनियनों से कोई मान्यता है. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव रेड्डी को भी ये लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं मानते थे. आज वे कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं और उन्होंने मुझे भी अपनी टीम में राष्ट्रीय सचिव से राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव बनाया है.
बाबा ने बताया कि पिछले कुछ समय में लोगों को गुमराह करने व ट्रेड यूनियनों के आंदोलन को खराब करने और अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोग इंटक से जुड़े, लेकिन अब सच्चाई सबके सामने आ गई है. ये बात इंटक प्रदेशाध्यक्ष ने शिमला में आयोजित इंटक की 100वीं बैठक में कही.
बाबा ने कहा कि इंटक के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं है. जो लोग खुद को इंटक का अध्यक्ष बता रहे हैं वो आज कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंटक किसी राजनीतिक पार्टी के लिए काम नहीं करती बल्कि मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी.