ETV Bharat / state

असम विस की याचिका कमेटी पहुंची हिमाचल विधानसभा, ई-विधानसभा प्रणाली की ली जानकारी - हिमाचल विधानसभा

Assam Petition Committee Visited Himachal Assembly: हिमाचल दौरे पर पहुंची असम विधानसभा की याचिका कमेटी हिमाचल प्रदेश विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान 7 सदस्ययी कमेटी ने ई-विधानसभा प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की. पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:05 PM IST

असम विस की याचिका कमेटी पहुंची हिमाचल विधानसभा

शिमला: असम विधानसभा की 7 सदस्यीय याचिका समिति ने आज शिमला स्थित विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान असम की याचिका कमेटी ने ई-विधानसभा प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से मुलाकात की और प्रदेश विधानसभा सदन के इतिहास और वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी सांझा की. साथ ही विधानसभा में ई-विधान प्रणाली की अधिकारियों ने जानकारी दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शॉल-टोपी पहना कर सम्मानित किया. ये कमेटी दो दिनों के हिमाचल प्रदेश दौरे आई है.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा विधानसभा की याचिका कमेटी का बहुत महत्व होता है. हिमाचल विधानसभा में भी इस तरह की व्यवस्था रही है और बाद में कमेटी को रद्द किया गया था, अब फिर से कमेटी को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. कुलदीप सिंह पठनियाया ने कहा कि शीतकालीन विधान सभा सत्र को लेकर सरकार से दो प्रस्ताव मिले हैं, जिसको लेकर विधानसभा ने अपनी सहमति दे दी है. सरकार जिस पर मंजूरी देगी विधानसभा सचिवालय उसमें सत्र का आयोजन करवाने के लिए तैयार है.

असम याचिका कमेटी के अध्यक्ष तेराश गोवाला ने बताया हिमाचल प्रदेश आकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा याचिका कमेटी किसी भी विधानसभा में बेहद महत्वपूर्ण होती है. कही भी कोई अधिकारी जानकारी या काम करने से मना करे तो वे याचिका कमेटी के समक्ष आते है और इस पर जल्द कार्रवाई की जाती है. असम में भी ई-विधानसभा प्रणाली को अपनाया जा रहा है. कुछ समय पहले असम विधानसभा अध्यक्ष यहां आए थे और ई-विधानसभा की जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ें: अवैध स्टोन क्रशर पर विक्रमादित्य सिंह ने किस पर ली चुटकी? सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट

असम विस की याचिका कमेटी पहुंची हिमाचल विधानसभा

शिमला: असम विधानसभा की 7 सदस्यीय याचिका समिति ने आज शिमला स्थित विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान असम की याचिका कमेटी ने ई-विधानसभा प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से मुलाकात की और प्रदेश विधानसभा सदन के इतिहास और वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी सांझा की. साथ ही विधानसभा में ई-विधान प्रणाली की अधिकारियों ने जानकारी दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शॉल-टोपी पहना कर सम्मानित किया. ये कमेटी दो दिनों के हिमाचल प्रदेश दौरे आई है.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा विधानसभा की याचिका कमेटी का बहुत महत्व होता है. हिमाचल विधानसभा में भी इस तरह की व्यवस्था रही है और बाद में कमेटी को रद्द किया गया था, अब फिर से कमेटी को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. कुलदीप सिंह पठनियाया ने कहा कि शीतकालीन विधान सभा सत्र को लेकर सरकार से दो प्रस्ताव मिले हैं, जिसको लेकर विधानसभा ने अपनी सहमति दे दी है. सरकार जिस पर मंजूरी देगी विधानसभा सचिवालय उसमें सत्र का आयोजन करवाने के लिए तैयार है.

असम याचिका कमेटी के अध्यक्ष तेराश गोवाला ने बताया हिमाचल प्रदेश आकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा याचिका कमेटी किसी भी विधानसभा में बेहद महत्वपूर्ण होती है. कही भी कोई अधिकारी जानकारी या काम करने से मना करे तो वे याचिका कमेटी के समक्ष आते है और इस पर जल्द कार्रवाई की जाती है. असम में भी ई-विधानसभा प्रणाली को अपनाया जा रहा है. कुछ समय पहले असम विधानसभा अध्यक्ष यहां आए थे और ई-विधानसभा की जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ें: अवैध स्टोन क्रशर पर विक्रमादित्य सिंह ने किस पर ली चुटकी? सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट

Last Updated : Nov 18, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.