शिमला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया में देश के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र ताशील गुल को पुलिस कुछ देर में कसौली कोर्ट में पेश करेगी.
सूत्रों के अनुसार पुलिस कोर्ट से आरोपी का रिमाड मांग सकती है. आरोपी एक निजी यूनिवर्सिटी में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का स्टूडेंट है और उसके पिता जम्मू में टीचर हैं.
एसपी सोलन रोहित मालपानी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 153 (बी) (देश की एकता और अखंडता के खिलाफ टिप्पणी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में ही पता चलेगा कि आतंकी हमले के बारे में उसे क्या जानकारी है इसके अलावा इसका किसी आतंकी संगठन के साथ संपर्क तो नहीं इस बात पर पुलिस छानबीन कर सकती है.
एसपी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से एप्लिकेशन आई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की हिरासत में लिया है. बता दें कि आरोपी छात्र ने दावा किया है कि इसे पहले से ही हमले की जानकारी थी. उसने फेसबुक पर एक आतंकी संगठन के पोस्ट पर कमेंट किया था. हमले से पहले सोशल मीडिया पर एक आतंकी संगठन ने पोस्ट किया था कि वह पुलवामा में आईईडी से विस्फोट करने जा रहे हैं. इस पोस्ट पर छात्र ने कमेंट किया था कि 'अल्लाह ताला सलामत रखे'.
आरोप है कि छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक देश विरोधी पोस्ट शेयर किया. उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि उसे इस हमले की पहले से जानकारी थी. हमला करने वाले आतंकी के लिए छात्र ने लिखा कि खुदा आपको जन्नत बख्शे. इसके बाद आरोपी युवक के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने पूरे मामले की विवि से शिकायत की दी. इस बीच विवाद बढ़ता देख विवि प्रशासन ने युवक को बर्खास्त करते हुए शनिवार को उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी छात्र ने सोशल मीडिया में आतंकी हमले को लेकर वायरल हो रही एक वीडियो में देश के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी जिसके बाद उसे यूनिवर्सिटी के एक ग्रुप पोस्ट किया था. इस पोस्ट को देख कर विवि के विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की. विवि प्रबंधन की शिकायत के बाद छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.