ETV Bharat / state

ABVP और शिक्षा निदेशक के बीच बहस, स्पोर्ट्स-कल्चरल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर पहुंचे थे छात्र - स्पोर्ट्स कल्चरल कोटा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार के बीच गुरुवार को झड़प हो गई. दरअसल, प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में स्पोर्ट्स-कल्चरल कोटा बहाल कराने की मांग को लेकर पहुंचे थे. विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि मौजूदा सत्र में कोटा बहाल नहीं किया गया, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

argument-between-education-director-and-abvp-workers-in-shimla
फोटो.
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में स्पोर्ट्स और कल्चरल कोटा खत्म करने के खिलाफ छात्र संगठनों ने शिक्षा निदेशक (Education Director) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को स्पोर्टस-कल्चरल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार के पास पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं की निदेशक के साथ झड़प हो गई.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निदेशक से स्पोर्ट्स-कल्चरल कोटा (Sport Cultural Quota) बहाल करने की मांग को लेकर बात कर रहे थे. बात धीरे-धीरे बहस में बदली और बहस के बाद कार्यकर्ताओं और निदेशक के बीच गर्मागर्मी बढ़ गई. इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

वीडियो.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा का कहना है कि इस तरह के अधिकारी शिक्षा विभाग को खराब कर रहे हैं. शिक्षा निदेशक तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं, जो सरासर गलत है. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि निदेशक की गलती से ही कॉलेजों में कोटा खत्म हो गया है. अगर मौजूदा सत्र में कोटा बहाल नहीं किया गया, तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.

वहीं, इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक का कहना है कि कोटा बहाल करने को लेकर कमेटी बनाई गई है. कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है. जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पांच बेटियों की मां का दुख देख पसीजा सीएम जयराम का दिल, दो लाख की सहायता राशि जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में स्पोर्ट्स और कल्चरल कोटा खत्म करने के खिलाफ छात्र संगठनों ने शिक्षा निदेशक (Education Director) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को स्पोर्टस-कल्चरल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार के पास पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं की निदेशक के साथ झड़प हो गई.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निदेशक से स्पोर्ट्स-कल्चरल कोटा (Sport Cultural Quota) बहाल करने की मांग को लेकर बात कर रहे थे. बात धीरे-धीरे बहस में बदली और बहस के बाद कार्यकर्ताओं और निदेशक के बीच गर्मागर्मी बढ़ गई. इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

वीडियो.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा का कहना है कि इस तरह के अधिकारी शिक्षा विभाग को खराब कर रहे हैं. शिक्षा निदेशक तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं, जो सरासर गलत है. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि निदेशक की गलती से ही कॉलेजों में कोटा खत्म हो गया है. अगर मौजूदा सत्र में कोटा बहाल नहीं किया गया, तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.

वहीं, इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक का कहना है कि कोटा बहाल करने को लेकर कमेटी बनाई गई है. कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है. जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पांच बेटियों की मां का दुख देख पसीजा सीएम जयराम का दिल, दो लाख की सहायता राशि जारी

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.