शिमला: प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार की पीठ थपथपाई है. शिमला के रिज मैदान में आयोजित रैली में अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही प्रदेश की जयराम सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं की तुलना की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जयराम सरकार की हिमकेयर योजना, इन्वेस्टर्स मीट व गृहिणी सुविधा योजना का जिक्र किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ दिया, उसी तरह हिमाचल सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना से प्रदेश की हर महिला को रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किए.
अनुराग ने कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य होगा, जहां हर घर में रसोई गैस की सुविधा होगी. उन्होंने केंद्र की आयुष्मान योजना के साथ हिमाचल की हिमकेयर योजना का वर्णन किया और कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने एफडीआई से निवेश लाया, उसी तरह जयराम सरकार ने राइजिंग हिमाचल से निवेश आकर्षित किया है.
सरदार पटेल की छवि दिखती है अमित शाह में
अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से की. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक कर दिया है. अनुराग ने कहा कि उन्होंने सरदार पटेल को नहीं देखा, केवल उनके कार्य सुने थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सिर्फ छह महीने में आर्टिकल 370, सीएए पर कदम उठा कर दृढ़ शक्ति का परिचय दिया है.