शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बतौर एडीजी विजिलेंस सेवाएं दे रहे अनुराग गर्ग अब सीमा सुरक्षा बल में बतौर आईजी अपनी सेवाएं देंगे. अनुराग गर्ग 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अनुराग गर्ग को अब बीएसएफ में सेवाएं देनी होंगी.
गृह मंत्रालय ने जारी किए नियुक्ति के आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी करने के साथ ही हिमाचल की मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन्हें रिलीव करने के लिए भी कह दिया है. गर्ग अगले 5 साल तक बीएसएफ में अपनी सेवाएं देंगे.
ईमानदार छवि के अफसर हैं गर्ग
हिमाचल प्रदेश के ईमानदार छवि वाले अफसर में गर्ग की भी गिनती की जाती है. गर्ग को जमीन से जुड़ा अधिकारी माना जाता है. अपने सरल स्वभाव के लिए अनुराग गर्ग आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय हैं.
बीते दिनों कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद होम आइसोलेशन में गए डीजीपी संजय कुंडू की जगह अनुराग गर्ग ने ही 3 दिन हिमाचल पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला था.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील