शिमला: आईजीएमसी में एक बार फिर किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ये तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट होगा. तीसरी बार होने वाले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एक पत्नी अपने पति को किडनी डोनेट करने जा रही है. 17 नवंबर को होने वाले ट्रांसप्लांट के लिए एम्स दिल्ली के डॉक्टर आईजीएमसी शिमला की टीम के साथ ट्रांसप्लांट करेंगे.
नगरोटा में रहने दम्पति का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. यहां पत्नी अपने पति को बचाने के लिए अपनी किडनी दान करेगी. तीसरे ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. इससे पहले IGMC में 12 अगस्त को एम्स दिल्ली के डॉ. बीके बंसल की टीम ने दो सफल किडनी ट्रांसप्लांट किए थे. इस बार भी किडनी का सफल ट्रांसप्लांट करने के लिए एम्स की ही टीम शिमला आएगी.
बता दें कि इससे पहले आईजीएमसी में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की गई थी. वीरभद्र सरकार ने 12 दिसंबर 2005 को आइजीएमसी अस्प्ताल में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू करने के लिए कार्डियोथोरेसिक एन्ड वस्कुलर डिपार्टमेंट स्थापित किया था.