शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही है. गुरुवार देर रात आईजीएमसी में कोरोना से एक ओर मौत हो गई है.
64 साल के व्यक्ति को दो दिन पहले संजौली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया था, जिसमें मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुस्टि हुई थी. गुरुवार देर रात व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि पिछले 12 घंटों में यह आईजीएमसी में कोरोना से तीसरी मौत है. इससे पहले गुरुवार को ही 2 मौत हुई है. यह मौत गुरुवार रात हुई है, जिसमें एक 70 साल की महिला 8 सितंबर को भराड़ी से आई थी और टीबी की मरीज थी.
महिला की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार को आईजीएमसी में मौत हो गयी. वहीं, दूसरी मौत मंडी के 62 साल के व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति निमोनिया से पीडित था और कोरोना संकमित भी था. व्यक्ति ने गुरुवार देर शाम को दम तोड़ दिया. प्रदेश में 64 मौत हो गई है.