शिमला/किन्नौर: पर्यावरण को बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने इन दिनों लद्दाख के पर्यावरण को लेकर मुहिम चला रखी है. उन्हें रोज किसी न किसी का समर्थन भी मिल रहा है. अब उन्हें हिमाचल प्रदेश में 'ट्राइबल गर्ल' के नाम से पहचान बना चुकी अमिता नेगी का साथ मिला है. अमिता नेगी का एक वीडियो सोनम वांगचुक ने ट्वीट किया है. जिसमें अमिता नेगी उनके समर्थन में बर्फ पर नंगे पैर खड़े होकर पर्यावरण बचाने की अपील कर रही हैं.
यूट्यूबर है अमिता नेगी: जानकारी के मुताबिक अमिता नेगी यूट्यूबर हैं और उनका संबंध हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से है. लबरंग गांव की रहने वाली अमिता नेगी का 'ट्राइबल गर्ल' नाम से यूट्यूब चैनल है. अमिता नेगी का वीडियो सोनम वांगचुक ने ट्वीट किया है. जिसमें वो सोनम वांगचुक के सेव लद्दाख की मुहिम का समर्थन करते हुए बर्फ पर नंगे पैर खड़ी हैं. सोनम वांगचुक ने अमिता की तारीफ करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया. वीडियो में अमिता नेगी पर्यावरण को बचाने की आग्रह लोगों से कर रही हैं.
रियल 'रैंचो' सोनम वांगचुक पर फिल्म: कुछ सालों पहले बॉलीवुड की 'थ्री इडियट फिल्म ने काफी धूम मचाई थी. फिल्म अभिनेता आमिर खान ने इस फिल्म में 'रैंचो' का किरदार निभाया था. ये किरदार सोनम वांगचुक से प्रेरित था. यह फिल्म उस वक्त सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और अब भी ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है.
क्यों चर्चा में हैं सोनम वांगचुक- दरअसल जाने-माने वैज्ञानिक सोनम वांगचुक सेव लद्दाख नाम की मुहिम चला रहे हैं जिसे लेकर वो बीते दिनों अनशन भी कर चुके हैं. उनके आह्वान के बाद देशभर में कई लोग उनके समर्थन में आए थे. सोशल मीडिया पर भी उन्हें भारी समर्थन मिला था. देशभर के साथ साथ हिमाचल की राजधानी शिमला में भी बीती 30 जनवरी को सोनम वांगचुक के समर्थन में लोग इकट्ठा हुए थे और भूख हड़ताल की थी. इनमें शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर भी शामिल थे. सोनम वांगचुक के मुताबिक लद्दाख में पर्यटन और उद्योगों के बढ़ने के कारण लद्दाख और हिमाचल में प्रदूषण बढ़ रहा है जिसका यहां के मौसम और पर्यावरण पर असर पड़ रहा है. जिसे लेकर उन्होंने 'हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो' नाम की मुहिम शुरू की थी.
ये भी पढ़ें : थ्री इडियट के 'रैंचो' के समर्थन में भूख हड़ताल, शिमला में कड़कड़ाती ठंड के बीच रिज पर बैठे लोग