शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
विभाग की चेतावनी ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है. सेब के पेड़ों में फूल आना शुरू हो गए हैं. और ऐसे में ओलावृष्टि होती है तो फूल झड़ने का खतरा बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार और शुक्रवार को मौसम खराब रहेगा और इस दौरान बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होगी. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल के बाद भी कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रह सकता है.
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि हुई है. शिमला का तापमान 24 डिग्री पार कर गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में गर्मी सताने लगी है. ऊना का तापमान 35 डिग्री पहुंच चुका है.