शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. आज भी कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, शिमला सिरमौर, में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मौसम खराब बना रहेगा.
तापमान में आई गिरावट
राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बीते दिन राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. जिससे तापमान में गिरावट आई है. तापमान में 5 से 8 डिग्री तक गिरवाट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 20 जून तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. 21 जून को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश होगी, जबकि 22 जून को मौसम साफ बना रहेगा.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते तापमान में भी काफी कमी आई है.
यहां हुई इतनी बारिश
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान शिमला में सबसे ज्यादा 69 मिलीमीटर बारिश हुई है. जोगिंद्रनगर में 27, भोंरज में 26, नालागढ़ में 25, सरकाघाट में 22, डलहौजी में 13 और हमीरपुर में 11 मिलीमीटर बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति के ग्रांफू-काजा सड़क पर भूस्खलन, 35 लोग फंसे